ETV Bharat / state

होर्डिंग्स से हर महीने लाखों कमाता है दून नगर निगम, जानिए कितनी है आमदनी - अवैध होर्डिंग्स पर दून नगर निगम करता है कार्रवाई

देहरादून शहर में होर्डिंग्स लगवाने और कार्रवाई करने का जिम्मा दून नगर निगम के पास है. मौजूदा वक्त में 143 होर्डिंग्स शहर भर में लगे हुए हैं. इनसे नगर निगम को महीनेभर में 23 लाख का राजस्व प्राप्त होता है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:58 AM IST

देहरादूनः शहर में होर्डिंग्स लगाने की अनुमति और इसका डेटा कलेक्ट करने का काम नगर निगम प्रशासन के पास है. नगर निगम के मुताबिक शहरभर में 143 होर्डिंग्स लगे हुए हैं. जिन पर विज्ञापन लगाने की अनुमति है. अगर इनके अलावा होर्डिंग्स पाए जाते हैं तो नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने का काम किया जाता है. होर्डिंग साइट्स होल्डर को नगर निगम के सभी मानदंडों का पालन करना होता है. अगर कोई पालन नहीं करता है तो उन पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाती है. शहरभर में लगे 143 होर्डिंग्स से नगर निगम को महीने में 23 लाख रुपए का राजस्व आता है. इसके अलावा अवैध होर्डिंग्स पर भी कार्रवाई करके जुर्माना वसूला जाता है.

होर्डिंग्स से हर महीने लाखों कमाता है दून नगर निगम

ये भी पढ़ेंः PM WANI और मोबाइल टावर उत्सर्जन पर विशेष जागरूकता कार्यशाला

शहर भर में कुछ होर्डिंग साइट्स होल्डर द्वारा अवैध होर्डिंग्स लगाने का भी काम किया जा रहा है. हालांकि सूचना के बाद निगम प्रशासन कार्रवाई करने का काम करता है. पिछले एक महीने में नगर निगम की टीम द्वारा अवैध होर्डिंग लगाने पर करीब 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. साथ ही कई अवैध होर्डिंग्स को निगम ने अपने कब्जे में लिया है. नगर निगम की टीम द्वारा अवैध होर्डिंग्स लगाने पर अधिकतम 20 हजार का जुर्माना वसूला जा सकता है.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि शहर में होर्डिंग लगाने के लिए एक समिति बनी है. जिसमें जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एमडीडीए के सदस्य हैं. इस कमेटी में निर्धारित किया जाता है कि होर्डिंग साइट्स के होल्डर कौन-कौन होंगे. पहले जो होर्डिंग साइट्स निर्धारित है, उसके तहत ही टेंडर किया जाता है. जो टेंडर में सफल होता है, उससे नगर निगम प्रशासन धनराशि जमा करने की प्रक्रिया कराता है. इसके उपरांत अधिकार दिया जाता है कि सालभर अपने होर्डिंग्स शहरभर में किसी भी संस्थान या फिर कंपनी का लगा सकते हैं.

देहरादूनः शहर में होर्डिंग्स लगाने की अनुमति और इसका डेटा कलेक्ट करने का काम नगर निगम प्रशासन के पास है. नगर निगम के मुताबिक शहरभर में 143 होर्डिंग्स लगे हुए हैं. जिन पर विज्ञापन लगाने की अनुमति है. अगर इनके अलावा होर्डिंग्स पाए जाते हैं तो नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने का काम किया जाता है. होर्डिंग साइट्स होल्डर को नगर निगम के सभी मानदंडों का पालन करना होता है. अगर कोई पालन नहीं करता है तो उन पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाती है. शहरभर में लगे 143 होर्डिंग्स से नगर निगम को महीने में 23 लाख रुपए का राजस्व आता है. इसके अलावा अवैध होर्डिंग्स पर भी कार्रवाई करके जुर्माना वसूला जाता है.

होर्डिंग्स से हर महीने लाखों कमाता है दून नगर निगम

ये भी पढ़ेंः PM WANI और मोबाइल टावर उत्सर्जन पर विशेष जागरूकता कार्यशाला

शहर भर में कुछ होर्डिंग साइट्स होल्डर द्वारा अवैध होर्डिंग्स लगाने का भी काम किया जा रहा है. हालांकि सूचना के बाद निगम प्रशासन कार्रवाई करने का काम करता है. पिछले एक महीने में नगर निगम की टीम द्वारा अवैध होर्डिंग लगाने पर करीब 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. साथ ही कई अवैध होर्डिंग्स को निगम ने अपने कब्जे में लिया है. नगर निगम की टीम द्वारा अवैध होर्डिंग्स लगाने पर अधिकतम 20 हजार का जुर्माना वसूला जा सकता है.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि शहर में होर्डिंग लगाने के लिए एक समिति बनी है. जिसमें जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एमडीडीए के सदस्य हैं. इस कमेटी में निर्धारित किया जाता है कि होर्डिंग साइट्स के होल्डर कौन-कौन होंगे. पहले जो होर्डिंग साइट्स निर्धारित है, उसके तहत ही टेंडर किया जाता है. जो टेंडर में सफल होता है, उससे नगर निगम प्रशासन धनराशि जमा करने की प्रक्रिया कराता है. इसके उपरांत अधिकार दिया जाता है कि सालभर अपने होर्डिंग्स शहरभर में किसी भी संस्थान या फिर कंपनी का लगा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.