ETV Bharat / state

दून अस्पताल की नई पहल, दलालों से मरीजों को बचाएगा ये ऑडियो मैसेज - उत्तराखंड न्यूज

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एजेंटों का मकड़जाल तेजी से फैल रहा है. यह लोग मरीजों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए प्रबंधन एक नई योजना शुरू करने जा रहा है.

दून हॉस्पिटल
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 8:41 PM IST

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मरीजों और उनके तीमारदारों को दलालों से बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. इसके लिए अस्पताल परिसर में ऑडियो सीडी के जरिए स्पीकर लगाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा. साथ ही उन्हें जरुरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. ताकि वो दलालों को जाल में न फंसे. ये संदेश गढ़वाली और हिंदी दोनों भाषा में होंगे. इसके अलावा अस्पताल परिसर में मरीजों को भजन भी सुनाये जाएंगे.

पढ़ें- आजादी के 72 साल बाद भी जातिवाद का दंश झेल रहा उत्तराखंड, पढ़िये खास रिपोर्ट

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनएस खत्री ने बताया कि अकसर देखने में आता है कि दूरदराज से आने वाले मरीजों जानकारी के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मरीजों और उनके तीमारदारों के इसी भोलेपन का फायदा दलाल उठा लेते हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग: इन फैसलों पर लगी मुहर, जानिए प्रमुख बातें

मरीजों की इसी परेशानी को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसका नया रास्ता खोजा है. डॉ खत्री ने बताया कि अस्पताल परिसर में ऑडियो सीडी के जरिए लोगों को जागरुक किया जाएगा. जिसमें मरीजों को किस से मिलना है, कहा जाना है और क्या करना है? ये सभी जानकारी विस्तृत तौर पर दी जाएगा. ताकि दलाल उन्हें न फंसा सकें. ये जानकारी गढ़वाली और हिंदी दोनों भाषा में दी जाएगी. ये योजना 15 अगस्त से शुरू की जाएगी.

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मरीजों और उनके तीमारदारों को दलालों से बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. इसके लिए अस्पताल परिसर में ऑडियो सीडी के जरिए स्पीकर लगाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा. साथ ही उन्हें जरुरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. ताकि वो दलालों को जाल में न फंसे. ये संदेश गढ़वाली और हिंदी दोनों भाषा में होंगे. इसके अलावा अस्पताल परिसर में मरीजों को भजन भी सुनाये जाएंगे.

पढ़ें- आजादी के 72 साल बाद भी जातिवाद का दंश झेल रहा उत्तराखंड, पढ़िये खास रिपोर्ट

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनएस खत्री ने बताया कि अकसर देखने में आता है कि दूरदराज से आने वाले मरीजों जानकारी के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मरीजों और उनके तीमारदारों के इसी भोलेपन का फायदा दलाल उठा लेते हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग: इन फैसलों पर लगी मुहर, जानिए प्रमुख बातें

मरीजों की इसी परेशानी को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसका नया रास्ता खोजा है. डॉ खत्री ने बताया कि अस्पताल परिसर में ऑडियो सीडी के जरिए लोगों को जागरुक किया जाएगा. जिसमें मरीजों को किस से मिलना है, कहा जाना है और क्या करना है? ये सभी जानकारी विस्तृत तौर पर दी जाएगा. ताकि दलाल उन्हें न फंसा सकें. ये जानकारी गढ़वाली और हिंदी दोनों भाषा में दी जाएगी. ये योजना 15 अगस्त से शुरू की जाएगी.

Intro:दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अब दलालों से सावधान रहने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है । दरअसल दूरदराज से आए रोगियों उनके तीमारदारों को जागरूक करने के लिए ऑडियो सीडी के जरिये स्पीकर के माध्यम से कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जाने के अलावा बिचौलियों और जेबकतरों से सजग रहने के लिये जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही सीडी के माध्यम से मरीजों को भजन सुनाकर उनकी पीड़ा को कुछ कम किया जा सकेगा। अस्पताल परिसर के विभिन्न क्षेत्रों पर लगाए गए स्पीकरों के माध्यम से गढ़वाली और हिंदी भाषा में मरीजों को उनके तीमारदारों को जरूरी जानकारियां देकर जागरूक किया जाएगा।


Body:इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ एन एस खत्री ने कहा कि कैंपस में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को महत्वपूर्ण जानकारियां ऑडियो सीडी के माध्यम से दी जाएगी। दरअसल यहां दूरदराज से आए मरीजों को जानकारियों के अभाव में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऑडियो सीडी से उन्हें परिसर के भीतर कहां कहां जाना है और किस से मिलना है इसका विस्तृत वर्णन किया जाएगा। इसके लिए प्रबंधन ने गढ़वाली और हिंदी भाषा में सीडी को तैयार किया गया है। सीडी के माध्यम से यहां आए मरीजों को जेब कतरों और दलालों से सावधान रहने की सलाह भी दी जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुए गढ़वाली और हिंदी भाषा में ऑडियो सीडी को बनवाया है। ताकि उन्हें यहां आकर किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

बाईट-डॉ एनएस खत्री,उप चिकित्सा अधीक्षक, दून मेडिकल कॉलेज


Conclusion: ऑडियो सीडी को आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लांच कर दिया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन परिसर में जगह-जगह लगे स्पीकरों के माध्यम से ऑडियो सीडी चलाकर जेबकतरों और दलालों से सावधान रहने के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेगा। जिससे उत्तराखंड के पर्वतीय जिलो के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए मरीजों और तीमारदारों को इलाज कराने मे काफी मदद मिलेगी, और उन्हें इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा, सीडी के माध्यम से उन्हें यह भी बताया जाएगा कि यदि उन्हें किसी प्रकार की शिकायत है तो वह चिकित्सा अधीक्षक के साथ ही उप चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही सीडी के माध्यम से वहां आए मरीजों और उनके तीमारदारों को भजन भी सुनाए जाएंगे
Last Updated : Aug 13, 2019, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.