देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मरीजों और उनके तीमारदारों को दलालों से बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. इसके लिए अस्पताल परिसर में ऑडियो सीडी के जरिए स्पीकर लगाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा. साथ ही उन्हें जरुरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. ताकि वो दलालों को जाल में न फंसे. ये संदेश गढ़वाली और हिंदी दोनों भाषा में होंगे. इसके अलावा अस्पताल परिसर में मरीजों को भजन भी सुनाये जाएंगे.
पढ़ें- आजादी के 72 साल बाद भी जातिवाद का दंश झेल रहा उत्तराखंड, पढ़िये खास रिपोर्ट
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनएस खत्री ने बताया कि अकसर देखने में आता है कि दूरदराज से आने वाले मरीजों जानकारी के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मरीजों और उनके तीमारदारों के इसी भोलेपन का फायदा दलाल उठा लेते हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग: इन फैसलों पर लगी मुहर, जानिए प्रमुख बातें
मरीजों की इसी परेशानी को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसका नया रास्ता खोजा है. डॉ खत्री ने बताया कि अस्पताल परिसर में ऑडियो सीडी के जरिए लोगों को जागरुक किया जाएगा. जिसमें मरीजों को किस से मिलना है, कहा जाना है और क्या करना है? ये सभी जानकारी विस्तृत तौर पर दी जाएगा. ताकि दलाल उन्हें न फंसा सकें. ये जानकारी गढ़वाली और हिंदी दोनों भाषा में दी जाएगी. ये योजना 15 अगस्त से शुरू की जाएगी.