देहरादून: कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के बीच अब ईपीएफओ कमिश्नर ने अपने सभी खाताधारकों से ईपीएफओ दफ्तर न आने की अपील की है. ईपीएफओ कमिश्नर ने सभी खाताधारकों से पीएफ से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए ऑनलाइन संपर्क करने को कहा है.
बता दें कि यदि आप की भी कोई पीएफ या पेंशन से जुड़ी समस्या है तो आप इस समस्या को फेसबुक व्हाट्सएप या फिर ईपीएफओ दफ्तर के लैंडलाइन नंबर पर संपर्क कर साझा कर सकते हैं. इसके अलावा आप ईपीएफ इंडिया की वेबसाइट www.epfindia.com पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
पढ़ें-हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे
वहीं, अगर आप व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अपनी पीएफ की समस्या साझा करना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप नंबर 6395731375 पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं. फेसबुक पर शिकायत करने के लिए फेसबुक पर जाकर आपको ईपीएफओ आरओ देहरादून टाइप करना होगा.
पढ़ें-श्रीनगर: 19 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाएं
जिसके बाद आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. वहीं, ईपीएफओ के लैंडलाइन नंबर 0135- 2620106 पर भी फोन कर आप सभी पीएफ से जुड़ी समस्याएं बता सकते हैं. ये सभी एहतियाती कदम कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाए जा रहे हैं.