ETV Bharat / state

रेंजर की पहल पर बन रहा ईको पार्क, लोगों को मिलेगा लाभ - Eco Park Construction in doiwala

थानों रेंज के रेंजर एनएल डोभाल बच्चों, युवाओं और वृद्ध जनों के मनोरंजन और आराम करने के लिए बिना किसी सरकारी मदद के ईको पार्क बनाने का काम कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने रेंजर की इस पहल का स्वागत किया है.

DOIWALA
ईको पार्क का निर्माण
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 4:30 PM IST

डोईवाला: कुछ अधिकारी सिर्फ नौकरी करने तक ही सीमित रहते हैं और उनका सामाजिक क्षेत्र में कोई सरोकार नहीं रहता. लेकिन थानों रेंज के रेंजर एनएल डोभाल अपनी नौकरी के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी कुछ करने की चाहत रखते हैं. उनकी इसी चाहत का नतीजा है कि उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर बच्चों, युवाओं और वृद्ध जनों के मनोरंजन और आराम करने के लिए बिना किसी सरकारी मदद के ईको पार्क का निर्माण शुरू किया है. मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र पंवार ने भी रेंजर की इस पहल की तारीफ की है और सरकारी मदद का भरोसा भी दिलाया है.

ईको पार्क का निर्माण

रेंजर एनएल डोभाल ने बताया की थानों रेंज का कार्यभार ग्रहण करने के बाद, उन्हें थानों भोगपुर मार्ग पर एक खाली पड़ी जगह पर एक खूबसूरत पार्क बनाने का विचार आया. इस पार्क की क्षेत्र में आवश्यकता भी महसूस की जा रही थी. इसी को देखते हुए उन्होंने लगभग 10 बीघा वन विभाग की जमीन में ईको पार्क बनाने का कार्य शुरू किया और इस पार्क को बच्चों, युवाओं और वृद्ध जनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: CBI की बड़ी कार्रवाई, यूनियन बैंक में हुई 19 करोड़ की धोखाधड़ी में 8 पर मुकदमा

जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल उन्होंने सीमित संसाधनों में ही ईको पार्क में बच्चों के लिए झूले, युवाओं के लिए व्यायाम उपकरण और वृद्ध जनों के लिए बैठने की व्यवस्था की है. अगर आगे सरकारी मदद उन्हें मिलती है तो वे इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे.

स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेंजर की इस पहल का स्वागत किया है. ग्रामीणों का कहना है कि थानों क्षेत्र में कहीं पर भी बच्चों के मनोरंजन के कोई भी स्थान नहीं थे. रेंजर ने सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़कर बेकार पड़ी जमीन को खूबसूरत पार्क में बदल दिया. अब बच्चे, युवा और बूढ़े इस जगह पर आकर खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं.

मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह जगह बेहद खूबसूरत है. जो पहल रेंजर द्वारा की गई है, वह काबिले तारीफ है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस जगह के लिए बजट दिलवाने की कोशिश करेंगे, जिससे इस ईको पार्क को और बेहतर बनाया जा सके.

डोईवाला: कुछ अधिकारी सिर्फ नौकरी करने तक ही सीमित रहते हैं और उनका सामाजिक क्षेत्र में कोई सरोकार नहीं रहता. लेकिन थानों रेंज के रेंजर एनएल डोभाल अपनी नौकरी के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी कुछ करने की चाहत रखते हैं. उनकी इसी चाहत का नतीजा है कि उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर बच्चों, युवाओं और वृद्ध जनों के मनोरंजन और आराम करने के लिए बिना किसी सरकारी मदद के ईको पार्क का निर्माण शुरू किया है. मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र पंवार ने भी रेंजर की इस पहल की तारीफ की है और सरकारी मदद का भरोसा भी दिलाया है.

ईको पार्क का निर्माण

रेंजर एनएल डोभाल ने बताया की थानों रेंज का कार्यभार ग्रहण करने के बाद, उन्हें थानों भोगपुर मार्ग पर एक खाली पड़ी जगह पर एक खूबसूरत पार्क बनाने का विचार आया. इस पार्क की क्षेत्र में आवश्यकता भी महसूस की जा रही थी. इसी को देखते हुए उन्होंने लगभग 10 बीघा वन विभाग की जमीन में ईको पार्क बनाने का कार्य शुरू किया और इस पार्क को बच्चों, युवाओं और वृद्ध जनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: CBI की बड़ी कार्रवाई, यूनियन बैंक में हुई 19 करोड़ की धोखाधड़ी में 8 पर मुकदमा

जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल उन्होंने सीमित संसाधनों में ही ईको पार्क में बच्चों के लिए झूले, युवाओं के लिए व्यायाम उपकरण और वृद्ध जनों के लिए बैठने की व्यवस्था की है. अगर आगे सरकारी मदद उन्हें मिलती है तो वे इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे.

स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेंजर की इस पहल का स्वागत किया है. ग्रामीणों का कहना है कि थानों क्षेत्र में कहीं पर भी बच्चों के मनोरंजन के कोई भी स्थान नहीं थे. रेंजर ने सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़कर बेकार पड़ी जमीन को खूबसूरत पार्क में बदल दिया. अब बच्चे, युवा और बूढ़े इस जगह पर आकर खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं.

मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह जगह बेहद खूबसूरत है. जो पहल रेंजर द्वारा की गई है, वह काबिले तारीफ है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस जगह के लिए बजट दिलवाने की कोशिश करेंगे, जिससे इस ईको पार्क को और बेहतर बनाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.