ETV Bharat / state

डोईवाला मनोज हत्याकांड: शराब के नशे में पत्थर से किया था वार, दोनों आरोपी गिरफ्तार - police revealed Manoj murder case

डोईवाला पुलिस ने ममोज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 5 नंवबर को केशवपुरी निवासी मनोज की हत्या उसके ही दो साथियों ने की थी.

डोईवाला
हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:37 PM IST

डोईवाला: बीती 5 नवंबर को केशवपुरी के रहने वाले 30 वर्षीय मनोज की हत्या का डोईवाला पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक के साथ काम करने वाले दो साथियों ने ही घटना को अंजाम दिया था. युवक का शव हाट बाजार के नजदीक पड़ा मिला था. प्रथम दृष्टया में ये सामने आया था कि मनोज की हत्या पत्थर से मारकर की गई है.

मृतक मनोज के भाई द्वारा कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भाई की हत्या की तहरीर दी गई, जिसमें पुलिस ने 302 आईपीसी में मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू की. डोईवाला कोतवाली इंचार्ज सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि जांच के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया और जांच पड़ताल शुरू की गई.

घटनास्थल के पास वर्मा टेंट हाउस गोदाम से मिले फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति अंकित, निवासी वर्मा टेंट हाउस केशवपुरी, मूल पता- आलमपुर गंगा थाना किरतपुर जिला बिजनौर और चंद्र किशोर उर्फ पप्पू, निवासी इंडियन गैस गोदाम के पास राजीव नगर केशवपुरी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई.

पूरा घटनाक्रम

दोनों ने बताया कि वह वर्मा टेंट हाउस में काम करते हैं. उनके साथ मनोज और गगन भी काम करते थे. मनोज कभी-कभी काम पर आता था. 4 नवंबर को वर्मा टेंट का काम कुआंवाला में लगा था और सभी टेंट का सामान लेने के लिए कुआंवाला गए. कुआंवाला से दोपहर करीब 1 बजे सामान लेकर गोदाम वापस लौटे. कुछ देर बाद गगन अपने घर चला गया और मनोज यूनियन में चला गया. अंकित व पप्पू ठेके पर शराब लेकर गोदाम आ गए और शराब पीकर सो गए. शाम साढ़े 5 बजे मनोज पैसे लेने टेंट हाउस के गोदाम पर आया लेकिन टेंट हाउस का मालिक अभिषेक वर्मा वहां नहीं मिला तो मनोज वापस चला गया.

ये भी पढ़ें: लोक निर्माण विभाग में 16 अधिकारियों के ट्रांसफर, यहां दी गई नियुक्ति

अंकित और पप्पू ने फिर शराब पी और रात 8 बजे के करीब जब मनोज पैसे लेने दोबारा गोदाम पर आया तब अंकित व पप्पू से पैसे मांगने लगा. अंकित और पप्पू ने पैसे देने से इंकार कर दिया और मनोज को धक्का देकर भगा दिया. इस बीच तीनों के बीच धक्का-मुक्की और गाली गलौज होने लगी. पप्पू ने मनोज को गोदाम से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और अंकित ने गुस्से और नशे में नजदीक पड़े पत्थर से मनोज के सिर पर वार कर दिया. दोनों मनोज को वहीं छोड़कर गोदाम में चले गए और सो गए. कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

डोईवाला: बीती 5 नवंबर को केशवपुरी के रहने वाले 30 वर्षीय मनोज की हत्या का डोईवाला पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक के साथ काम करने वाले दो साथियों ने ही घटना को अंजाम दिया था. युवक का शव हाट बाजार के नजदीक पड़ा मिला था. प्रथम दृष्टया में ये सामने आया था कि मनोज की हत्या पत्थर से मारकर की गई है.

मृतक मनोज के भाई द्वारा कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भाई की हत्या की तहरीर दी गई, जिसमें पुलिस ने 302 आईपीसी में मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू की. डोईवाला कोतवाली इंचार्ज सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि जांच के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया और जांच पड़ताल शुरू की गई.

घटनास्थल के पास वर्मा टेंट हाउस गोदाम से मिले फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति अंकित, निवासी वर्मा टेंट हाउस केशवपुरी, मूल पता- आलमपुर गंगा थाना किरतपुर जिला बिजनौर और चंद्र किशोर उर्फ पप्पू, निवासी इंडियन गैस गोदाम के पास राजीव नगर केशवपुरी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई.

पूरा घटनाक्रम

दोनों ने बताया कि वह वर्मा टेंट हाउस में काम करते हैं. उनके साथ मनोज और गगन भी काम करते थे. मनोज कभी-कभी काम पर आता था. 4 नवंबर को वर्मा टेंट का काम कुआंवाला में लगा था और सभी टेंट का सामान लेने के लिए कुआंवाला गए. कुआंवाला से दोपहर करीब 1 बजे सामान लेकर गोदाम वापस लौटे. कुछ देर बाद गगन अपने घर चला गया और मनोज यूनियन में चला गया. अंकित व पप्पू ठेके पर शराब लेकर गोदाम आ गए और शराब पीकर सो गए. शाम साढ़े 5 बजे मनोज पैसे लेने टेंट हाउस के गोदाम पर आया लेकिन टेंट हाउस का मालिक अभिषेक वर्मा वहां नहीं मिला तो मनोज वापस चला गया.

ये भी पढ़ें: लोक निर्माण विभाग में 16 अधिकारियों के ट्रांसफर, यहां दी गई नियुक्ति

अंकित और पप्पू ने फिर शराब पी और रात 8 बजे के करीब जब मनोज पैसे लेने दोबारा गोदाम पर आया तब अंकित व पप्पू से पैसे मांगने लगा. अंकित और पप्पू ने पैसे देने से इंकार कर दिया और मनोज को धक्का देकर भगा दिया. इस बीच तीनों के बीच धक्का-मुक्की और गाली गलौज होने लगी. पप्पू ने मनोज को गोदाम से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और अंकित ने गुस्से और नशे में नजदीक पड़े पत्थर से मनोज के सिर पर वार कर दिया. दोनों मनोज को वहीं छोड़कर गोदाम में चले गए और सो गए. कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.