डोईवाला: नगर पालिका के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर पालिका परिषद द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें नगर पालिका परिषद ने अपनी एक साल की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, इस पालिका को सफाई व्यवस्था के लिए सीएम त्रिवेंद्र सम्मानित भी कर चुके हैं.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने बताया कि नगर पालिका के बनने पर 8 वार्ड से बढ़कर 20 वार्ड हो गए हैं. सभी वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था और साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. अच्छी व्यवस्था और नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पालिका को सम्मानित किया था. क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले और छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में ऐसा रहेगा आज मौसम का सूरते हाल
वहीं, सभासद मनीष धीमान और संदीप नेगी ने बताया कि क्षेत्र की उपेक्षा के चलते उन्होंने बैठक में जाने से इंकार कर दिया. उनके साथ कई सभासद ऐसे हैं जिन्होंने इस बैठक का बहिष्कार किया है. उनका कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र की समस्याओं को उठा रहे हैं और जनता भी हमसे सवाल जवाब कर रही है, लेकिन क्षेत्र के विकास कार्य रुके हुए हैं. पथ प्रकाश व्यवस्था के अलावा कोई अन्य काम दिखाई नहीं दे रहे हैं, जबकि नगर पालिका परिषद द्वारा बोर्ड की चार बैठकें हो चुकी हैं.