डोइवालाः शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल हाथियों की घुसपैठ लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला टिहरी विस्थापित अठुरवाला क्षेत्र का है जहां आजकल हाथी रात और दिन कभी भी बस्ती की ओर आ धमकता है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं.
गजराज को मस्ती के साथ यहां से गुजरते हुए देखा गया. इसी बीच एक दूधवाले ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं क्षेत्रीय सभासद प्रदीप नेगी ने बताया कि आजकल एक हाथी उनके क्षेत्र में कभी भी आ धमकता है जिससे पूरे अठुरवाला विस्थापित क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपी गीताराम नौटियाल पर गिरी गाज, गिरफ्तारी के बाद शासन ने किया निलंबित
लोग दहशत की वजह से सो नहीं पा रहे हैं. ग्रामीणों को डर है कि कहीं हाथी किसी व्यक्ति पर हमल ना कर दे और ऐसे में पूरा ग्रामीण क्षेत्र में दहशत फैला हुआ है. नेगी ने वन विभाग से मांग की है कि उनके क्षेत्र में हाथी की आमद को देखते हुए गश्त बढ़ाई जाए. वहीं ग्रामीण रविंद्र बेलवाल ने बताया कि हाथी के लगातार गांव में घुसने से पूरा ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल है और उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि एक टीम क्षेत्र में लगातार गश्त करे, जिससे हाथी द्वारा जान-माल की हानि न हो.