ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना के बीच एक और महासंकट, डॉक्टरों ने दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी - dehradun doctors news

अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के डॉक्टर्स सरकार के खिलाफ मुखर हैं. उन्होंने साफ लफ्जों में चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वे सामूहिक इस्तीफा दे देंगे.

डॉक्टर हड़ताल
डॉक्टर
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 5:04 PM IST

देहरादून/ नैनीतालः कोरोना महामारी पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है. देश में भी कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है. उत्तराखंड में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है. इस बीच प्रदेशवासियों पर एक और महासंकट गहरा गया है. मामला प्रदेशभर के डॉक्टरों से जुड़ा है. डॉक्टर लंबे समय से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मुखर हैं. अब वे एक सप्ताह के लिए काला फीता बांधकर सांकेतिक हड़ताल पर हैं. उन्होंने साफ लफ्जों में चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वे सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे. ऐसे में कोरोना संकट के बीच इलाज करने वाले मसीहाओं का यूं रूठ जाना सरकार और जनता के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

उत्तराखंड में कोरोना के बीच एक और महासंकट

देहरादून में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के चिकित्सक लामबंद हो गए हैं. संघ से जुड़े चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया. संघ के महासचिव डॉक्टर मनोज वर्मा का कहना है कि मांगों को लेकर संघ अपने फैसले पर अडिग है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को संघ शासन स्तर पर सचिव स्वास्थ्य मांगों को लेकर मुलाकात करेगा. यदि उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होता है तो उनका आंदोलन जारी रहेगा.

इसी कड़ी में 8 सितंबर को डॉक्टर सामूहिक इस्तीफा देकर अपनी मांगों का समर्थन करेंगे. मनोज वर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के दौर में फ्रंट लाइन पर काम कर रहे डॉक्टरों से प्रति माह 1 दिन का वेतन काटा जा रहा है जो अनुचित है. वहीं अस्पताल में प्रशासनिक हस्तक्षेप और पीजी कर रहे डॉक्टरों को पूरा वेतन दिया जाना चाहिए.

पढ़ेंः पूर्व दर्जाधारी मंत्री का आरोप, सरकार कर रही शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन

उधर, नैनीताल में भी डॉक्टर्स एक सितंबर से 7 सितंबर तक काला फीता बांधकर काम करके सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना काल में जब डॉक्टर्स अपने परिवार और जिंदगी को दांव पर लगाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं, उनके वेतन में कटौती करना अनुचित फैसला है. डॉक्टर्स कहते हैं कि उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों की सरकारें डॉक्टरों का भत्ता बढ़ा कर रही है. ऐसे में अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ेगा.

बता दें कि चिकित्सक संघ की सरकार से पांच प्रमुख मांगे हैं. जिसमें चिकित्सकों को हर माह 1 दिन वेतन काटने का निर्णय सरकार वापस ले. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से घोषित पीजी करने वाले डॉक्टरों को पूरा वेतन देने की बात अमल में लाई जाए. जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार और पटवारी को अस्पतालों के निरीक्षण करने से रोका जाए. जसपुर में विधायक द्वारा कंटेनमेंट प्रभारी से की गई अभद्रता के लिए विधायक पर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा अस्पतालों में होने वाली मौत का ठीकरा डॉक्टरों के सिर पर न फोड़ा जाए.

देहरादून/ नैनीतालः कोरोना महामारी पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है. देश में भी कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है. उत्तराखंड में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है. इस बीच प्रदेशवासियों पर एक और महासंकट गहरा गया है. मामला प्रदेशभर के डॉक्टरों से जुड़ा है. डॉक्टर लंबे समय से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मुखर हैं. अब वे एक सप्ताह के लिए काला फीता बांधकर सांकेतिक हड़ताल पर हैं. उन्होंने साफ लफ्जों में चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वे सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे. ऐसे में कोरोना संकट के बीच इलाज करने वाले मसीहाओं का यूं रूठ जाना सरकार और जनता के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

उत्तराखंड में कोरोना के बीच एक और महासंकट

देहरादून में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के चिकित्सक लामबंद हो गए हैं. संघ से जुड़े चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया. संघ के महासचिव डॉक्टर मनोज वर्मा का कहना है कि मांगों को लेकर संघ अपने फैसले पर अडिग है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को संघ शासन स्तर पर सचिव स्वास्थ्य मांगों को लेकर मुलाकात करेगा. यदि उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होता है तो उनका आंदोलन जारी रहेगा.

इसी कड़ी में 8 सितंबर को डॉक्टर सामूहिक इस्तीफा देकर अपनी मांगों का समर्थन करेंगे. मनोज वर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के दौर में फ्रंट लाइन पर काम कर रहे डॉक्टरों से प्रति माह 1 दिन का वेतन काटा जा रहा है जो अनुचित है. वहीं अस्पताल में प्रशासनिक हस्तक्षेप और पीजी कर रहे डॉक्टरों को पूरा वेतन दिया जाना चाहिए.

पढ़ेंः पूर्व दर्जाधारी मंत्री का आरोप, सरकार कर रही शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन

उधर, नैनीताल में भी डॉक्टर्स एक सितंबर से 7 सितंबर तक काला फीता बांधकर काम करके सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना काल में जब डॉक्टर्स अपने परिवार और जिंदगी को दांव पर लगाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं, उनके वेतन में कटौती करना अनुचित फैसला है. डॉक्टर्स कहते हैं कि उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों की सरकारें डॉक्टरों का भत्ता बढ़ा कर रही है. ऐसे में अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ेगा.

बता दें कि चिकित्सक संघ की सरकार से पांच प्रमुख मांगे हैं. जिसमें चिकित्सकों को हर माह 1 दिन वेतन काटने का निर्णय सरकार वापस ले. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से घोषित पीजी करने वाले डॉक्टरों को पूरा वेतन देने की बात अमल में लाई जाए. जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार और पटवारी को अस्पतालों के निरीक्षण करने से रोका जाए. जसपुर में विधायक द्वारा कंटेनमेंट प्रभारी से की गई अभद्रता के लिए विधायक पर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा अस्पतालों में होने वाली मौत का ठीकरा डॉक्टरों के सिर पर न फोड़ा जाए.

Last Updated : Sep 2, 2020, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.