देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाने को लेकर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की समय सीमा को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में राज्यों में दी जाने वाली छूट के लिए सरकार खुद निर्णय लेगी. अब केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद प्रदेश के सभी जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के आधार पर गाइडलाइन जारी करेंगे.
प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की थी, उस पर चर्चा हो गयी है. इसके बाद अब जिलाधिकारी अपने जिले की स्थिति के आधार पर गाइडलाइन जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को राज्य सरकार ने अपनी तरफ से सभी जिलाधिकारियों को गाइडलाइन जारी की है. जिसमें गाड़ियों के ऑड- ईवन, सारी दुकानें खोलने और क्या समय रहेगा इस संबंध में अवगत कराया गया है. लिहाजा अब सभी जिलाधिकारी अपने जिलों के लिए गाइडलाइन जारी करेंगे, जो बुधवार से जिलों में लागू हो जाएगी.
पढ़े: कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 पार, 104 पहुंचा आंकड़ा
कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक
उत्तराखंड राज्य में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वर्तमान समय में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 104 तक पहुंच गई है. जिसने सरकार के माथे पर बल बढ़ा दिया है. मदन कौशिक ने बताया कि जितने भी मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, वो सभी प्रवासी हैं.
दबी जुबान में मदन कौशिक ने ये भी कहा कि पहले विदेश से आने वाले लोगों, फिर जमातियों और अब प्रवासियों के चलते प्रदेश में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.