देहरादून: बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों के लिए जिला प्रशासन ने होटलों में क्वारंटाइन की व्यवस्था कर रखी है. लेकिन होटल संचालक इन लोगों से मनमाने तरीके से किराया वसूलने का काम कर रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने साफतौर पर कहा है कि जो चार्ज जिला प्रशासन ने तय किया है उससे अधिक किराया लिए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राज्य सरकार के आदेश के बाद जॉलीग्रांट एअरपोर्ट पर लगातार प्रवासी आ रहे हैं. वहीं इन प्रवासियों को प्रदेश में आते ही 7 दिन के लिए होटल क्वारंटाइन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. वहीं जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन करने के लिए पेड व्यवस्था कर रखी है. होटल में हो रहे क्वारंटाइन प्रवासियों से होटल संचालक जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए रेट से अधिक पैसे वसूल रहे हैं. इस मामले पर लगातार आ रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने ऐसे होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: अबतक 12 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1308
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की होटलों में जो क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं वहां रेट नॉरमल रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कहीं रेट ज्यादा है तो प्रशासन से तय 950 रुपए ही लिए जा सकेंगे. वहीं जो होटल अच्छी कैटेगरी में आते हैं और जिनका किराया पहले से अधिक होता है. अधिकतम किराया दो हजार रुपए तय किया गया है. इसके अलावा जो चार्ज जिला प्रशासन ने तय किया है उससे अधिक कोई मांगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.