ETV Bharat / state

देहरादून के दूरस्थ क्षेत्र त्यूणी में ई-चौपाल का आयोजन, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

दूरस्थ क्षेत्र की जनसमस्याओं का निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश हुए हैं. जिसके तहत जिलाधिकारी सोनिका ने पिछले महीने जनपद में ई-चौपाल का शुभारंभ किया था. इसी कड़ी में आज त्यूणी में ई-चौपाल का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 9:45 PM IST

देहरादून: दूरस्थ तहसील त्यूणी में ई-चौपाल और बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से लोगों की समस्या सुनीं. फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से सुनने के बाद, वर्चुअली जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए निस्तारण किया गया.

देहरादून के त्यूणी में आयोजित ई-चौपाल में जनसुनवाई की गई. जिसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही स्वास्थ्य और अन्य विभागों ने विभिन्न प्रमाण-पत्र जारी किए. कुछ शिकायत को संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कर, निस्तारण आख्या जिलाधिकारी को देने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें: गोपेश्वर में ट्रेड फेयर का व्यापारियों ने किया विरोध, बाजार बंद करने की दी चेतावनी

जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि जनपद मुख्यालय से ई-चौपाल के माध्यम से अधिकारियों को उनके संबंधित विभाग के शिकायतों और समस्या को मौके पर ही निस्तारित के निर्देश दिए. जिन शिकायतों पर जांच आख्या प्रस्तुत की जानी है, उसे एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए की ई-चौपाल में मिलने वाली शिकायतों का मौके पर निस्तारण करें. जिन शिकायतों के निस्तारण में समय लग रहा है, उसका निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण करें. ई-चौपाल में प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा सोमवार को जनसुनवाई के दौरान की जाएगी.

देहरादून: दूरस्थ तहसील त्यूणी में ई-चौपाल और बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से लोगों की समस्या सुनीं. फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से सुनने के बाद, वर्चुअली जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए निस्तारण किया गया.

देहरादून के त्यूणी में आयोजित ई-चौपाल में जनसुनवाई की गई. जिसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही स्वास्थ्य और अन्य विभागों ने विभिन्न प्रमाण-पत्र जारी किए. कुछ शिकायत को संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कर, निस्तारण आख्या जिलाधिकारी को देने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें: गोपेश्वर में ट्रेड फेयर का व्यापारियों ने किया विरोध, बाजार बंद करने की दी चेतावनी

जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि जनपद मुख्यालय से ई-चौपाल के माध्यम से अधिकारियों को उनके संबंधित विभाग के शिकायतों और समस्या को मौके पर ही निस्तारित के निर्देश दिए. जिन शिकायतों पर जांच आख्या प्रस्तुत की जानी है, उसे एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए की ई-चौपाल में मिलने वाली शिकायतों का मौके पर निस्तारण करें. जिन शिकायतों के निस्तारण में समय लग रहा है, उसका निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण करें. ई-चौपाल में प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा सोमवार को जनसुनवाई के दौरान की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.