देहरादून: डीएम आर राजेश कुमार (DM R Rajesh Kumar) ने आईएसबीटी (ISBT) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बस अड्डे पर चल रहे स्वास्थ्य परीक्षण (health test) बूथ का जायजा लिया. साथ ही वहां पर मौजूद यात्रियों से बात की. वहीं, बिना मास्क के घूम रहे यात्रियों और वाहन चालकों को फटकार लगाते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को चालान काटने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, डीएम ने कई बसों की फर्स्ट एड किट (first aid kit) चेक की. इस दौरान किसी भी गाड़ी में प्राथमिक उपचार की कोई सामग्री नहीं मिली. जिसके लिए आईएसबीटी के जीएम को किट उपलब्ध करवाने के आदेश दिए. साथ ही शौचालय में गंदगी पाए जाने पर संबंधित संस्था को नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए फटकार लगाई.
डीएम आर राजेश कुमार ने बस स्टैंड प्रबंधकों और कर्मचारियों सहित आईएसबीटी चौकी प्रभारी को दिन में समय-समय पर निरीक्षण करने और मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सैंपलिंग प्वाइंट पर सैंपल लेने वाली टीमों को आईएसबीटी पर आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की सैंपलिंग लेने के साथ ही पूर्ण पता और अनिवार्यतः यात्रा विवरण प्राप्त करने के निर्देश दिए. साथ ही शौचालयों में साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए.
पढ़ें: ISBT में बन रहे फ्लैट्स का एमडीडीए सचिव ने किया निरीक्षण
आईएसबीटी में दुकानों का प्रबंधन और शौचालय एवं परिसर की स्वच्छता का कार्य रैंपकी कम्पनी कर रही है. जिस पर रैमकी के उपस्थित कार्मिकों को बुलाकर सफाई व्यवस्था सुचारू रखने और दिन में समय-समय पर सफाई, सैनिटाइजेशन का कार्य करवाने के निर्देश दिए.
डीएम आर राजेश कुमार ने बताया की निरीक्षण के दौरान पाया कि रोडवेज की अधिकतर बसों में फर्स्ट एड किट नहीं थे, जिस पर असंतोष जताते हुए बसों में फर्स्ट एड किट रखने के निर्देश दिए हैं. ताकि आपातकाल और आकस्मिक समय में प्राथमिक उपचार किया जा सके. इस संबंध में डीएम ने रोडवेज के जीएम दीपक जैन से फोन पर वार्ता कर व्यवस्थाओं में सुधार लाने की बात कही.