डोईवाला: जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ राज्यमंत्री करण वोहरा भी मौजूद रहें. डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव में ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निराकरण के लिए बात कही. वहीं, जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों को स्कूल भवन निर्माण और सड़क निर्माण के आदेश भी दिए.
पढ़ें- मेलाधिकारी ने घाटों का किया निरीक्षण, काम में तेजी लाने का निर्देश
डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र में ग्रामीणों को सड़कों की खराब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र धारकोट लडुआ कोट आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया जिसमें जिलाधिकारी ने ग्रामीणों बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना.
वहीं, जिलाधिकारी ने खराब सड़कों के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की जल्द से जल्द वन विभाग से वार्ता कर सड़क निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करके सड़क निर्माण का कार्य करवाया जाएगा. राज्यमंत्री करण वोहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए डोईवाला विधानसभा में जनता को जो भी समस्याएं आ रही हैं उसका निराकरण कराया जा रहा है.