डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव और डीएफओ राजीव धीमान ने लच्छीवाला पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लच्छीवाला पर्यटन स्थल को विकसित किया जाएगा. जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लच्छीवाला पर्यटन स्थल प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित है. इस पर्यटन स्थल को 'नेचर कम सिटी पार्क' के रूप में विकसित किया जाएगा.
जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि डोईवाला विधानसभा के लच्छीवाला पर्यटन स्थल को विकसित किया जाए. साथ ही इस जगह पर 'नेचर कम सिटी पार्क' के रूप में विकसित किया जाए. डीपीआर तैयार की जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों द्वारा भी कार्रवाई की जा चुकी है. जल्द ही पूरा प्रोजेक्ट सरकार के समक्ष भेजा जाएगा.
पढ़ें: एनआईटी सुमाड़ी के स्थाई कैंपस का मामला, हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा
जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटकों और बच्चों को आकर्षित करने के लिए इस जगह को विकसित किया जा रहा है. वहीं, गर्मियों के सीजन में सैलनी वाटर पार्क का आनंद ले सके इसलिए वाटर पार्क को भी विकसित किया जा रहा है.