ETV Bharat / state

DM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निजी पैथोलॉजी लैब प्रबंधकों और डॉक्टरों से की बातचीत - District Magistrate Ashish Srivastava took a meeting through video conferencing

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने आज निजी पैथोलॉजी लैब के प्रबंधकों और डॉक्टरों के साथ एक बैठक की. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.

DM holds meeting
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निजी पैथोलॉजी लैब प्रबंधकों और डॉक्टरों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:36 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में हर बीतते दिन के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखेते हुए आज जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निजी पैथोलॉजी लैब के प्रबंधकों और डॉक्टरों के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें संक्रमण को रोकने की दिशा में जरूरी कदम उठाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

बता दें कि जनपद की विभिन्न लैब द्वारा जब सैंपलिंग की जा रही है तो संबंधित व्यक्ति का आधा-अधूरा पता लिखा जा रहा है. जिससे प्रशासन की टीम को संबंधित का सर्विलांस करने में दिक्कत आ रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी निजी लैब्स को निर्देशित किया गया है कि आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार सैंपलिंग करते हुए तत्काल पोर्टल पर संबंधित का विवरण को अपलोड करें.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं

जिन व्यक्तियों के कोविड-19 के सैंपल प्राप्त किए जा रहे हैं, उनका पूर्ण विवरण मोबाइल नंबर और पता स्पष्ट रुप से लिखा जाए, ताकि उनका प्रभावी सर्विलांस किया जा सके. इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों, त्यूणी, कालसी, चकराता, सहसपुर और डोईवाला में स्थित पीएचसी और सीएससी सेंटर में आईडीएसपी की टीम द्वारा सैंपलिंग कराई जाए. ताकि कोविड-19 संक्रमण को दूरस्थ क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सके.

पढ़ें: आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी लैब स्वामियों को सैंपलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही संबंधित उप जिलाधिकारी को तहसील स्तर पर सर्विलांस कराने के निर्देश के साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों से लोगों का अन्य क्षेत्रों से आवागमन की रोकथाम करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा अगर कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: राजधानी देहरादून में हर बीतते दिन के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखेते हुए आज जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निजी पैथोलॉजी लैब के प्रबंधकों और डॉक्टरों के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें संक्रमण को रोकने की दिशा में जरूरी कदम उठाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

बता दें कि जनपद की विभिन्न लैब द्वारा जब सैंपलिंग की जा रही है तो संबंधित व्यक्ति का आधा-अधूरा पता लिखा जा रहा है. जिससे प्रशासन की टीम को संबंधित का सर्विलांस करने में दिक्कत आ रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी निजी लैब्स को निर्देशित किया गया है कि आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार सैंपलिंग करते हुए तत्काल पोर्टल पर संबंधित का विवरण को अपलोड करें.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं

जिन व्यक्तियों के कोविड-19 के सैंपल प्राप्त किए जा रहे हैं, उनका पूर्ण विवरण मोबाइल नंबर और पता स्पष्ट रुप से लिखा जाए, ताकि उनका प्रभावी सर्विलांस किया जा सके. इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों, त्यूणी, कालसी, चकराता, सहसपुर और डोईवाला में स्थित पीएचसी और सीएससी सेंटर में आईडीएसपी की टीम द्वारा सैंपलिंग कराई जाए. ताकि कोविड-19 संक्रमण को दूरस्थ क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सके.

पढ़ें: आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी लैब स्वामियों को सैंपलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही संबंधित उप जिलाधिकारी को तहसील स्तर पर सर्विलांस कराने के निर्देश के साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों से लोगों का अन्य क्षेत्रों से आवागमन की रोकथाम करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा अगर कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.