मसूरी: ईद के अवसर पर डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से घरों पर ही नमाज अदा करने निर्देश दिए हैं. उन्होंने आदेश जारी करते हुए मस्जिदों में लोगों के एकत्रित होने को मना किया है. जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारीयों में जुट गया है. वहीं, मसूरी पुलिस द्वारा कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में मसूरी गांधी चौक से लंढोर चौक तक फ्लैग मार्च किया गया.
कोतवाल देवेंद्र असवाल ने सभी समुदाय के लोगों को भाईचारे का संदेश देते हुए एक दूसरे के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करें. मस्जिद में लोग एकत्रित नहीं होंगे. इसके साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी सबके लिए अनिवार्य होगा.
इस दौरान कोतवाल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार सार्वजनिक स्थान पर पशु कुर्बानी को प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पहले भी दो बार मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक कर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के बारे में बता दिया गया है.
पढ़ें- पदोन्नति में देरी के खिलाफ एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दिया धरना
वहीं, कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि शासनल द्वारा जारी एडवाइजरी का हर हाल में अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 3 तारीख को रक्षाबंधन है और 5 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी जानी है. इसे लेकर भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.