ETV Bharat / state

डीएम ने ISBT का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी सोनिका ने आज आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अनुबंधित फर्म को जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

16684906
16684906
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:06 PM IST

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका ने आज आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया. वहीं, इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईएसबीटी में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुबंधित फर्म रेमकी के प्रबंधक को व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही रंग-रोगन, मरम्मत और परिसर के भीतर निर्माण कार्यों को जल्द शुरू न किए जाने पर निर्धारित प्राविधानों के अनुसार सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए.

मंगलवार को आईएसबीटी निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईएसबीटी के भीतर उबड़-खाबड़ सड़क को ठीक करने के निर्देश दिए. वहीं, परिसर में सफाई व्यवस्था, रंग-रोगन और मरम्मत कार्य को दो दिन के भीतर शुरू करने के निर्देश भी दिए. साथ ही आईएसबीटी परिसर में अव्यवस्थित डस्टबिन और फैले कूड़े पर नाराजगी जताते हुए रेमकी के अधिकारियों को कूड़ा निस्तारण के लिए नगर निगम से समन्वय करते हुए कूड़ा उठान कार्य करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- धामी और त्रिवेंद्र के बीच दूरी की चर्चाओं ने पकड़ा जोर, कांग्रेस ने बताया शह और मात का खेल

साथ ही जिलाधिकारी ने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेमकी द्वारा व्यवस्थाएं ठीक न करने पर कम्पनी के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाए. जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि आज आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी में कई खामियां मिली है, जिनको जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका ने आज आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया. वहीं, इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईएसबीटी में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुबंधित फर्म रेमकी के प्रबंधक को व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही रंग-रोगन, मरम्मत और परिसर के भीतर निर्माण कार्यों को जल्द शुरू न किए जाने पर निर्धारित प्राविधानों के अनुसार सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए.

मंगलवार को आईएसबीटी निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईएसबीटी के भीतर उबड़-खाबड़ सड़क को ठीक करने के निर्देश दिए. वहीं, परिसर में सफाई व्यवस्था, रंग-रोगन और मरम्मत कार्य को दो दिन के भीतर शुरू करने के निर्देश भी दिए. साथ ही आईएसबीटी परिसर में अव्यवस्थित डस्टबिन और फैले कूड़े पर नाराजगी जताते हुए रेमकी के अधिकारियों को कूड़ा निस्तारण के लिए नगर निगम से समन्वय करते हुए कूड़ा उठान कार्य करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- धामी और त्रिवेंद्र के बीच दूरी की चर्चाओं ने पकड़ा जोर, कांग्रेस ने बताया शह और मात का खेल

साथ ही जिलाधिकारी ने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेमकी द्वारा व्यवस्थाएं ठीक न करने पर कम्पनी के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाए. जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि आज आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी में कई खामियां मिली है, जिनको जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.