देहरादून: टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और SDM के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने टीमें बनाकर योजनाबद्ध तरीके से टीकाकरण कराने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टीमें बनाकर टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही डीएम ने सभी SDM को अपने-अपने क्षेत्र में होटलों में काम करने वाले कर्मचारी, फल, सब्जी और दूधवालों की डिटेल लेने और उनका योजनाबद्ध तरीके से टीकाकरण कराने के लिए निर्देशित किया.
ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: दून अस्पताल में 28 जून से भर्ती होंगे सामान्य मरीज, कोरोना केस कम होने पर बहाल की सेवाएं
दरअसल, देश के कई राज्यों में नए कोविड-19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट के कई मरीज चिह्नित हुए हैं. जिसके बाद उत्तराखंड में भी शासन-प्रशासन सतर्क हो गया है. डीएम आशीष श्रीवास्तव ने CMS डोईवाला को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट पर प्रत्येक फ्लाइट में आने वाले व्यक्तियों की सैंपलिंग की जाए. खासकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल से आने वाली फ्लाइट्स की सैंपलिंग कराई जाए.
ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस से अब तक 88 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 478
वहीं, डीएम ने CMS सहसपुर को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारी और श्रमिकों के टीकाकरण के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र से समन्वय करते हुए टीकाकरण किया जाए. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में मोबाइल टीमें बढ़ाकर टीकाकरण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी SDM को अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण बढ़ाने के लिए भी कहा गया.