ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों के सभी परिवारों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ने के DM ने दिए निर्देश - देहरादून पेयजल कनेक्शन बैठक न्यूज

देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों को घर-घर पेयजल कनेक्शन देने की कार्य योजना बनाने को लेकर डीएम ने बैठक ली. जल और स्वच्छता मिशन के तहत जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को इलाके के सभी परिवारों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ने के निर्देश दिए.

dm
डीएम
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:30 AM IST

देहरादून: ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों को घर-घर पेयजल कनेक्शन देने की कार्य योजना बनाने को लेकर डीएम ने जल और स्वच्छता मिशन के तहत जल निगम और जल संस्थान अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी परिवारों को घर-घर पाइप टेबल सप्लाई करने के लिए काम किया जाए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन के निर्धारित शुल्क एक रुपए की धनराशि प्राप्त करते हुए कनेक्शन को नियमित किया जाएगा.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य योजना दो चरणों में की जाएगी. जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में घर-घर तक पाइप वाटर सप्लाई पहुंचाई जाएगी. दूसरे चरण में स्रोत का पूर्ण जीवन और सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा. प्लान को आगामी मंगलवार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा पाइप वाटर सप्लाई की 50 लाख की धनराशि से कम वाली डीपीआर की तत्काल टेंडर लेकर प्रक्रिया आरंभ की जाए. पेयजल कनेक्शन के व्यापक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक डिवीजन में अभियंताओं को प्रत्येक दिन का लक्ष्य वितरित करने और उसकी दैनिक प्रगति का भी अवलोकन करते रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही योजना में बेहतर काम करने वाले अभियंता को प्रत्येक महीने सम्मानित करने की प्रक्रिया भी की जाएगी.

पढ़ें: देहरादून: करंट लगने से दो युवकों की मौत, निर्माणाधीन मकान में कर रहे थे काम

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि, पेयजल निगम और जल संस्थान को निर्देशित किया गया है कि पेयजल से संबंधित कार्यों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जहां-जहां लोक निर्माण विभाग की सड़कों की खुदाई करनी होती है, उसको दी गई सड़क के सुधारीकरण के खर्च की धनराशि लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर की जाएगी. साथ ही जिन क्षेत्रों में सड़क की खुदाई करनी होती है वहां के ग्राम प्रधान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ में लेते हुए सड़क की खुदाई की जाएगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन के लिए जिन व्यक्तियों के पास आधार कार्ड नहीं हैं उनको प्राथमिकता से आधार कार्ड उपलब्ध कराए जाएं.

देहरादून: ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों को घर-घर पेयजल कनेक्शन देने की कार्य योजना बनाने को लेकर डीएम ने जल और स्वच्छता मिशन के तहत जल निगम और जल संस्थान अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी परिवारों को घर-घर पाइप टेबल सप्लाई करने के लिए काम किया जाए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन के निर्धारित शुल्क एक रुपए की धनराशि प्राप्त करते हुए कनेक्शन को नियमित किया जाएगा.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य योजना दो चरणों में की जाएगी. जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में घर-घर तक पाइप वाटर सप्लाई पहुंचाई जाएगी. दूसरे चरण में स्रोत का पूर्ण जीवन और सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा. प्लान को आगामी मंगलवार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा पाइप वाटर सप्लाई की 50 लाख की धनराशि से कम वाली डीपीआर की तत्काल टेंडर लेकर प्रक्रिया आरंभ की जाए. पेयजल कनेक्शन के व्यापक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक डिवीजन में अभियंताओं को प्रत्येक दिन का लक्ष्य वितरित करने और उसकी दैनिक प्रगति का भी अवलोकन करते रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही योजना में बेहतर काम करने वाले अभियंता को प्रत्येक महीने सम्मानित करने की प्रक्रिया भी की जाएगी.

पढ़ें: देहरादून: करंट लगने से दो युवकों की मौत, निर्माणाधीन मकान में कर रहे थे काम

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि, पेयजल निगम और जल संस्थान को निर्देशित किया गया है कि पेयजल से संबंधित कार्यों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जहां-जहां लोक निर्माण विभाग की सड़कों की खुदाई करनी होती है, उसको दी गई सड़क के सुधारीकरण के खर्च की धनराशि लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर की जाएगी. साथ ही जिन क्षेत्रों में सड़क की खुदाई करनी होती है वहां के ग्राम प्रधान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ में लेते हुए सड़क की खुदाई की जाएगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन के लिए जिन व्यक्तियों के पास आधार कार्ड नहीं हैं उनको प्राथमिकता से आधार कार्ड उपलब्ध कराए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.