ETV Bharat / state

DM ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, कहा- लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई - डीएम आशीष श्रीवास्तव सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अधिकारियों को सड़क सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

dehradun news
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 10:44 AM IST

देहरादूनः जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यों में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी विभाग या फिर किसी अधिकारी की व्यक्तिगत लापरवाही से सड़क दुर्घटना होती है तो उस दशा में सम्बंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने के निर्देश दिए. सड़क दुर्घटना रोकने के लिए किए जाने वाले कार्यों को समय से और बेहतर तरीके से करने को कहा. साथ ही किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की चेतावनी दी. वहीं, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि सामान्य उल्लंघन के मुकाबले ऐसे मामलों में एनफोर्समेंट की कार्रवाई पर फोकस करें, जिसके उल्लंघन से हादसे होते हैं.

उन्होंने ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट पहने और नशे की हालत में ड्राइविंग आदि करने वालों पर विशेष ध्यान देते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने को कहा. ओवर स्पीडिंग पर न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि देहात क्षेत्र में भी इस पर सख्त नियंत्रण करने के निर्देश दिए. इसके अलावा सड़क हादसों का भी अलग-अलग डाटा इकठ्ठा करने को कहा. जिससे हादसों को रोकने से सम्बंधित कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ेंः लक्सर में ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा ठप, प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोग परेशान

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी सख्ती से निर्देशित किया कि विभिन्न स्थानों पर ब्लैक स्पॉट में बचे हुए कार्यों को तत्काल पूरा करें. साथ ही सड़क मरम्मत के कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा. विभिन्न स्थानों पर जेब्रा क्रासिंग ठीक करने, रोड की यथानुसार मार्किंग करने के निर्देश भी दिए.

वहीं, उन्होंने सड़क सुधार से सम्बंधित डीपीआर और प्रस्तावों पर तेजी से कार्य करने को कहा. साथ ही दुर्घटनाओं की रोकथाम से सम्बंधित शासन स्तर पर या फिर केंद्र सरकार के वन और पर्यावरण मंत्रालय के स्तर पर लंबित डीपीआर प्रस्तावों पर जल्द स्वीकृति के लिए जरूरी पहल करने के भी निर्देश दिए.

देहरादूनः जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यों में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी विभाग या फिर किसी अधिकारी की व्यक्तिगत लापरवाही से सड़क दुर्घटना होती है तो उस दशा में सम्बंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने के निर्देश दिए. सड़क दुर्घटना रोकने के लिए किए जाने वाले कार्यों को समय से और बेहतर तरीके से करने को कहा. साथ ही किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की चेतावनी दी. वहीं, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि सामान्य उल्लंघन के मुकाबले ऐसे मामलों में एनफोर्समेंट की कार्रवाई पर फोकस करें, जिसके उल्लंघन से हादसे होते हैं.

उन्होंने ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट पहने और नशे की हालत में ड्राइविंग आदि करने वालों पर विशेष ध्यान देते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने को कहा. ओवर स्पीडिंग पर न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि देहात क्षेत्र में भी इस पर सख्त नियंत्रण करने के निर्देश दिए. इसके अलावा सड़क हादसों का भी अलग-अलग डाटा इकठ्ठा करने को कहा. जिससे हादसों को रोकने से सम्बंधित कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ेंः लक्सर में ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा ठप, प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोग परेशान

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी सख्ती से निर्देशित किया कि विभिन्न स्थानों पर ब्लैक स्पॉट में बचे हुए कार्यों को तत्काल पूरा करें. साथ ही सड़क मरम्मत के कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा. विभिन्न स्थानों पर जेब्रा क्रासिंग ठीक करने, रोड की यथानुसार मार्किंग करने के निर्देश भी दिए.

वहीं, उन्होंने सड़क सुधार से सम्बंधित डीपीआर और प्रस्तावों पर तेजी से कार्य करने को कहा. साथ ही दुर्घटनाओं की रोकथाम से सम्बंधित शासन स्तर पर या फिर केंद्र सरकार के वन और पर्यावरण मंत्रालय के स्तर पर लंबित डीपीआर प्रस्तावों पर जल्द स्वीकृति के लिए जरूरी पहल करने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.