देहरादूनः निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में दिव्यागों ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर गांधी पार्क पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि कोरोनाकाल में राज्य सरकार ने दिव्यांगों के मुद्दों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. जिससे मजबूर होकर आज उन्हें धरना देना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने सितंबर महीने तक की पेंशन जारी करने की मांग की. साथ ही बेरोजगार दिव्यांगों को व्यापार के लिए 50 हजार से एक लाख का लोन बिना गारंटी के मुहैया कराने को कहा.
नंदा देवी निर्धन दिव्यांग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत थपलियाल ने बताया कि कोरोनाकाल शुरू होने से लेकर अभी तक सरकार दिव्यांगों के मुद्दों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. जबकि, दिव्यांगों पर भी कोरोना महामारी का असर पड़ा है. ऐसे में उनकी 16 सूत्रीय मांगे हैं. जिनमें सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी को लेकर है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना में आयुर्वेदिक दवा कितना असरदार, जानिए डॉक्टरों की राय
उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ 1200 रुपये प्रति माह दिव्यांगों को भत्ता दे रही है. साथ ही नगर निगम पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरीके से निगम में दिव्यांगों का 20% कोटा होता है. इनके लिए जो भी ठेली या फड़ लगाने के लिए जगह होती है, उसमें भी उन्हें जगह देनी चाहिए, लेकिन कोई भी जगह आज तक दिव्यांगों को नहीं दी गई है.