ETV Bharat / state

16 सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांगों ने तानी मुट्ठी, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

नंदा देवी निर्धन दिव्यांग एसोसिएशन ने सरकार से सितंबर महीने तक की पेंशन जारी करने की मांग की. साथ ही बिना गांरटी के 50 हजार से एक लाख का लोन देने की मांग की.

dehradun news
दिव्यांगों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:18 PM IST

देहरादूनः निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में दिव्यागों ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर गांधी पार्क पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि कोरोनाकाल में राज्य सरकार ने दिव्यांगों के मुद्दों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. जिससे मजबूर होकर आज उन्हें धरना देना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने सितंबर महीने तक की पेंशन जारी करने की मांग की. साथ ही बेरोजगार दिव्यांगों को व्यापार के लिए 50 हजार से एक लाख का लोन बिना गारंटी के मुहैया कराने को कहा.

दिव्यांगों का प्रदर्शन.

नंदा देवी निर्धन दिव्यांग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत थपलियाल ने बताया कि कोरोनाकाल शुरू होने से लेकर अभी तक सरकार दिव्यांगों के मुद्दों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. जबकि, दिव्यांगों पर भी कोरोना महामारी का असर पड़ा है. ऐसे में उनकी 16 सूत्रीय मांगे हैं. जिनमें सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी को लेकर है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना में आयुर्वेदिक दवा कितना असरदार, जानिए डॉक्टरों की राय

उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ 1200 रुपये प्रति माह दिव्यांगों को भत्ता दे रही है. साथ ही नगर निगम पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरीके से निगम में दिव्यांगों का 20% कोटा होता है. इनके लिए जो भी ठेली या फड़ लगाने के लिए जगह होती है, उसमें भी उन्हें जगह देनी चाहिए, लेकिन कोई भी जगह आज तक दिव्यांगों को नहीं दी गई है.

देहरादूनः निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में दिव्यागों ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर गांधी पार्क पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि कोरोनाकाल में राज्य सरकार ने दिव्यांगों के मुद्दों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. जिससे मजबूर होकर आज उन्हें धरना देना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने सितंबर महीने तक की पेंशन जारी करने की मांग की. साथ ही बेरोजगार दिव्यांगों को व्यापार के लिए 50 हजार से एक लाख का लोन बिना गारंटी के मुहैया कराने को कहा.

दिव्यांगों का प्रदर्शन.

नंदा देवी निर्धन दिव्यांग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत थपलियाल ने बताया कि कोरोनाकाल शुरू होने से लेकर अभी तक सरकार दिव्यांगों के मुद्दों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. जबकि, दिव्यांगों पर भी कोरोना महामारी का असर पड़ा है. ऐसे में उनकी 16 सूत्रीय मांगे हैं. जिनमें सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी को लेकर है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना में आयुर्वेदिक दवा कितना असरदार, जानिए डॉक्टरों की राय

उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ 1200 रुपये प्रति माह दिव्यांगों को भत्ता दे रही है. साथ ही नगर निगम पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरीके से निगम में दिव्यांगों का 20% कोटा होता है. इनके लिए जो भी ठेली या फड़ लगाने के लिए जगह होती है, उसमें भी उन्हें जगह देनी चाहिए, लेकिन कोई भी जगह आज तक दिव्यांगों को नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.