देहरादून: आईएमए परेड के रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान 16 नवंबर को दोपहर ढाई बजे से शाम 6 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा. जिसको लेकर डायवर्जन प्लान जारी किया गया है. डायवर्जन प्लान के हिसाब से देहरादून से बल्लूपुर चौक होते हुए सभी भारी और चारपहिया वाहनों को विकासनगर, प्रेमनगर, सेलाकुई जाना है.
जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा. जिससे यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर, प्रेमनगर और सेलाकुंई की ओर जा सकेगा. जबकि दोपहिया वाहनों को पंडितवाड़ी चौकी होते हुए रांगणवाला तिराहे से आईएमए एमटी सेक्शन की ओर डायवर्ट कर प्रेमनगर की ओर भेजा जाएगा.
विकासनगर की ओर से आने वाले सभी भारी और चौपहिया वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. जिससे यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा. सेलाकुई, भाऊवाला और सुद्धोवाला से आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: संजीव आर्य के कार्यक्रम में युवती का हंगामा, यूथ कांग्रेस नेता पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जायेगा. जबकि चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा. आईएमए परेड के रिहर्सल कार्यक्रम के लिए डायवर्जन प्वाइंट प्लान किये गए हैं, जिसमें बल्लूपुर, कमला पैलेस, सेंट ज्यूड चौक, पंडितवाड़ी, प्रेम नगर, सुद्धोवाला और धूलकोट शामिल है.
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा देहरादून शहर में विशेषकर प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले लोगों से अपील है कि आईएमए परेड के मद्देनजर असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करें. इसके जगह दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें. साथ ही यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.