ऋषिकेश : डीएम देहरादून सी रविशंकर ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे. जहां उन्होंने चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें बड़ी खामियां मिलीं. डीएम सी रविशंकर चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक लेने ऋषिकेश पहुंचे थे.
निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था के साथ-साथ कई तरह की लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी भड़क उठे. उन्होंने अस्पताल में कमियों को देखकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से पूछा तो जिलाधिकारी के हर प्रश्न पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चुप्पी साधे रहे. वहीं, अस्पताल के भीतर डॉक्टर के केबिन में बाहर की दवाइयों और इंजेक्शन के प्रचार किए गए थे जिस पर जिलाधिकारी ने जांच बिठाते हुए 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें-ROYAL WEDDING: आज राजकुमारी मोहना के साथ होगी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश की शादी
जिलाधिकारी रविशंकर ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें कई प्रस्ताव रखे गए थे. हालांकि, प्रस्ताव की तैयारी अधिकारियों द्वारा नहीं की गई थी. यही कारण है कि कुछ जो जरूरी प्रस्ताव थे जिन पर मुहर लग पाई है. वहीं जिलाधिकारी ने अस्पताल में कमियों को लेकर कहा की अगले माह फिर से समीक्षा बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कमियां दूर नही हुई तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.