ऋषिकेश: अवैध रूप से बनाए जा रहे बिल्डिंग और उसके ऊपर निर्माणाधीन टावर को टिहरी जिला विकास प्राधिकरण के द्वारा सील कर दिया गया है. प्राधिकरण के अनुसार बिना नक्शे के बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था. जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है.
जिला विकास प्राधिकरण के द्वारा लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में कई लोगों को अवैध निर्माण करने के मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. इसके अलावा कई भवनों को सील करने के आदेश भी जारी किए गए हैं. टिहरी जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा शीशम झाड़ी स्थित एक निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया है. साथ ही भवन के ऊपर लगाए जा रहे मोबाइल टावर को भी सील किया गया है.
पढ़ें: नैनी झील की 'धमनियों' पर सिंचाई विभाग फूंकेगा नई जान, 61 नालों का होगा जीर्णोद्धार
जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि वह अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार यह कार्रवाई कर रहे हैं. जो भी अवैध निर्माण करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, इस मामले में कुछ लोगों ने कार्रवाई पर भेदभाव के भी आरोप लगाए हैं.