ऋषिकेश: जिलाधिकारी पौड़ी के लिए अनुबंध हुई इनोवा गाड़ी परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. वाहन ऋषिकेश ARTO से रजिस्टर्ड है, जिसका परमिट खत्म हो चुका है. ऐसे में बिना परमिट की गाड़ी में सवार जिलाधिकारी भी परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है. वहीं इस मामले में ऋषिकेश ARTO अनिता चमोला का कहना है कि चेकिंग के दौरान बिना परमिट की गाड़ी सड़क पर नजर आती है तो कार्रवाई की जाएगी. जबकि खुद जिलाधिकारी जिस वाहन में सफर कर रही हैं उसका परमिट समाप्त हो गया है.
गौर हो कि अनुबंधित इनोवा वाहन ऋषिकेश ARTO से 6 जनवरी 2015 में रजिस्टर्ड हुई है. जिसका परमिट 8 जनवरी 2020 को खत्म हो चुका है. बावजूद बिना परमिट की गाड़ी पौड़ी जिलाधिकारी द्वारा प्रयोग में लाई जा रही है. ऐसे में प्रशासक के द्वारा ही नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शाहीन बाग फायरिंग : आरोपी के हैरान परिजन बोले- वो धार्मिक स्वभाव का है
जब इस बारे में ARTO अनिता चमोला से बात की गई तो उनका कहना है कि यदि ऐसी बिना परमिट की गाड़ी सड़क पर चेकिंग के दौरान मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिलाधिकारी जिस गाड़ी का इस्तेमाल आने- जाने के लिए कर रहे हैं वह नियमों का उलंघन कर रही है.
नियमों की अनदेखी
- जिस वाहन में जिलाधिकारी सफर कर रहे हैं, वह टैक्सी नंबर है. लेकिन उसका नंबर प्लेट सफेद है, जबकि नंबर प्लेट पीली होनी चाहिए.
- गाड़ी टैक्सी में रजिस्टर्ड है तो उस पर पीली पट्टी लगाना आवश्यक है.
- जिस वाहन को जिलाधिकारी इस्तेमाल कर रहे हैं उसका परमिट 8 जनवरी 2020 को समाप्त हो चुका है.
देखना होगा कि मामला सामने आने के बाद परिवहन विभाग क्या कार्रवाई करता है?