विकासनगर: बीते रविवार को हुई भारी बारिश से जौनसार बाबर के अनेकों क्षेत्रों में आई दैवीय आपदा से काफी नुकसान हुआ है. आज जिला प्रशासन की टीम जौनसार बाबर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण में टीम ने देखा कि कई मकान और गौशाला सहित कई हेक्टेयर कृषि भूमि आपदा की चपेट में आने से ग्रामीणों और किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है.
जौनसार बाबर में हुई भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. इस टीम में एडीएम वित्त केके मिश्रा और एसडीएम चकराता सौरभ असवाल सहित लोनिवि साहिया, जल संस्थान, जल निगम, पीएमजीएसवाई और सिंचाई विभाग के अधिकारी शामिल रहे.
इस दौरान अमलावा नदी के पानी का रुख बदलने के लिए नदी में जेसीबी मशीन भी उतारी गई. ताकि नदी का जल प्रवाह बीचों बीच बना रहे. निरीक्षण के दौरान चकराता विधायक प्रीतम सिंह भी साथ में मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य करने को कहा.
एडीएम वित्त केके मिश्रा ने कहा आपदा क्षेत्र में पहुंचे हैं. एसडीएम और तहसील प्रशासन कार्य कर रहा है. साथ ही जिन विभागों से संबंधित आपदा से नुकसान हुआ है. चाहे वह मकान हो या कृषि भूमि हो उन्हें सहायता दी जाएगी.