ऋषिकेश: उत्तराखंड में मॉनसून ने दस्तक दे चुका है. वहीं, बारिश के चलते ऋषिकेश के 26 सवेंदनशील इलाकों में बाढ़ का खतरा बना रहता है. जिसके लिए प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर बाढ़ प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. वहीं, सिंचाई विभाग द्वारा प्री-मॉनसून कार्य पूर्व में न होने पर सिंचाई विभाग को तत्काल कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. साथ ही प्रशासन द्वारा चार बाढ़ चौकियां बनाई गई. जिनमें राजस्व व सिंचाई विभाग के कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे.
पढ़ें: राहुल को शरद पवार ने दिलाई अतीत की याद, कहा- भूल नहीं सकते 1962 में क्या हुआ था
उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने बताया कि, प्रशासन द्वारा हर तरीके से तैयारियां दुरुस्त कर दी है. प्रयास किया जा रहा है कि सभी सवेंदनशील क्षेत्रों में बाढ़ नियंत्रण से कोई भी व्यक्ति प्रभावित न हो. उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा कार्य जल्द सेशन होने के इंतजार में यदि कार्य शुरू नहीं हो पाता तो मनरेगा के अंतर्गत कार्य कराने पर जोर दिया जाएगा.