रुद्रपुर: कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बाद अब जिला प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है. गुरुवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिडकुल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन और पर्यटन विभाग के साथ बैठक कर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक करने की अपील की. बैठक में उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने कहा कोरोना वायरस से घबराए नहीं बल्कि सावधानी बरतने के लिये जागरुकता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कहीं पर भी इस वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें.
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि कोरोना एक विषाणु जनित रोग है. कोरोना वायरस से कई देश भी प्रभावित हैं. उत्तराखंड, चीन एवं नेपाल का सीमावर्ती राज्य है. जिसको देखते हुए उत्तराखंड राज्य में भी एहतियात के तौर पर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी के सम्पर्क में आया हो तो लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अनिवार्य रूप से संपर्क करे. उन्होने कहा सावधानी व सतर्कता से बचाव आसान है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सालयों में आईसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं, बाहर से जो यात्री आ रहे हैं उनकी शत प्रतिशत स्क्रीनिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: क्या वाकई गोमूत्र से संभव है कोरोना का इलाज? जानिए 15 सालों से शोध कर रही वैज्ञानिक की राय
उन्होंने होटल एसोसिएशन व सिडकुल के पदाधिकारियों से कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए. कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिये टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 या जिले की हेल्पलाइन नंबर- 05944246590 पर सम्पर्क किया जा सकता है