देहरादून: कोरोना काल में उत्तराखंड के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिल रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के साथ ही संक्रमण को लेकर लोगों में भय का माहौल भी बन रहा है.
ऐसे में राजधानी देहरादून के कोविड-19 अस्पताल में मंगलवार को संवेदनहीनता देखने को मिली. जहां दून अस्पताल की इमरजेंसी में एंबुलेंस के माध्यम से एक महिला को लाया गया था. जब महिला को एंबुलेंस से उतारा गया, तभी महिला इमरजेंसी के सामने फर्श पर लड़खड़ा कर गिर गई. लेकिन संक्रमण की आशंका के चलते किसी ने भी महिला की मदद नहीं की.
ऐसे में महिला सड़क पर ही गिरकर तड़पती रही. लेकिन आपातकालीन कक्ष के आसपास खड़े लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों में किसी ने भी महिला की मदद नहीं की. इस दौरान महिला दर्द से कराहती रही. इसके बाद परिजनों ने किसी तरह से महिला को इमरजेंसी तक पहुंचाया.
पढ़ें- पूर्णागिरि मेले को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय कोविड और नॉन कोविड रूप में संचालित किया जा रहा है. मगर दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट एक माह की छुट्टी पर चल रहे हैं. वहीं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ केसी पंत कोरोना संक्रमित हैं.
प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना से इस मामले में दूरभाष द्वारा संपर्क करने पर भी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य पहाड़ी जनपदों के चिकित्सालय के क्या हाल होंगे.