ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: सड़क पर तड़पती रही महिला, मूकदर्शक बने स्वास्थ्यकर्मी - Uttarakhand Corona latest news,

कोरोना संक्रमण के बीच सबसे बड़े दून अस्पताल में अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं.

disruptions-increasing-in-doon-hospital-during-corona-period
कोरोना काल में दून अस्पताल में बढ़ रही अव्यवस्थाएं
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:54 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में उत्तराखंड के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिल रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के साथ ही संक्रमण को लेकर लोगों में भय का माहौल भी बन रहा है.

कोरोना का खौफ: सड़क पर तड़पती रही महिला

ऐसे में राजधानी देहरादून के कोविड-19 अस्पताल में मंगलवार को संवेदनहीनता देखने को मिली. जहां दून अस्पताल की इमरजेंसी में एंबुलेंस के माध्यम से एक महिला को लाया गया था. जब महिला को एंबुलेंस से उतारा गया, तभी महिला इमरजेंसी के सामने फर्श पर लड़खड़ा कर गिर गई. लेकिन संक्रमण की आशंका के चलते किसी ने भी महिला की मदद नहीं की.

ऐसे में महिला सड़क पर ही गिरकर तड़पती रही. लेकिन आपातकालीन कक्ष के आसपास खड़े लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों में किसी ने भी महिला की मदद नहीं की. इस दौरान महिला दर्द से कराहती रही. इसके बाद परिजनों ने किसी तरह से महिला को इमरजेंसी तक पहुंचाया.

पढ़ें- पूर्णागिरि मेले को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय कोविड और नॉन कोविड रूप में संचालित किया जा रहा है. मगर दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट एक माह की छुट्टी पर चल रहे हैं. वहीं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ केसी पंत कोरोना संक्रमित हैं.

प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना से इस मामले में दूरभाष द्वारा संपर्क करने पर भी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य पहाड़ी जनपदों के चिकित्सालय के क्या हाल होंगे.

देहरादून: कोरोना काल में उत्तराखंड के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिल रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के साथ ही संक्रमण को लेकर लोगों में भय का माहौल भी बन रहा है.

कोरोना का खौफ: सड़क पर तड़पती रही महिला

ऐसे में राजधानी देहरादून के कोविड-19 अस्पताल में मंगलवार को संवेदनहीनता देखने को मिली. जहां दून अस्पताल की इमरजेंसी में एंबुलेंस के माध्यम से एक महिला को लाया गया था. जब महिला को एंबुलेंस से उतारा गया, तभी महिला इमरजेंसी के सामने फर्श पर लड़खड़ा कर गिर गई. लेकिन संक्रमण की आशंका के चलते किसी ने भी महिला की मदद नहीं की.

ऐसे में महिला सड़क पर ही गिरकर तड़पती रही. लेकिन आपातकालीन कक्ष के आसपास खड़े लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों में किसी ने भी महिला की मदद नहीं की. इस दौरान महिला दर्द से कराहती रही. इसके बाद परिजनों ने किसी तरह से महिला को इमरजेंसी तक पहुंचाया.

पढ़ें- पूर्णागिरि मेले को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय कोविड और नॉन कोविड रूप में संचालित किया जा रहा है. मगर दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट एक माह की छुट्टी पर चल रहे हैं. वहीं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ केसी पंत कोरोना संक्रमित हैं.

प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना से इस मामले में दूरभाष द्वारा संपर्क करने पर भी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य पहाड़ी जनपदों के चिकित्सालय के क्या हाल होंगे.

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.