ETV Bharat / state

ऋषिकेश नगर निगम ईई और सहायक नगर आयुक्त के बीच विवाद, कर्मचारियों ने कार्यालय में जड़े ताले - Lockout in Rishikesh Municipal Corporation office

ऋषिकेश नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त और अधिशासी अभियंता के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जिसके बाद कर्मचारियों ने सहायक नगर आयुक्त के समर्थन में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कार्यालय में ताले भी जड़ दिए.

rishikesh nagar nigam
ऋषिकेश नगर निगम
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 10:56 PM IST

ऋषिकेशः नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त और अधिशासी अभियंता के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले में अधिशासी अभियंता पर सहायक नगर आयुक्त के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. जिसके बाद सहायक नगर आयुक्त के समर्थन में उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. वहीं, नगर निगम के दफ्तरों में भी ताले लगा दिए हैं. कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर अधिशासी अभियंता का ट्रांसफर करने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर सहायक नगर आयुक्त अलमदार और अधिशासी अभियंता विनोद कुमार जोशी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि सहायक नगर आयुक्त अधिशासी अभियंता से काफी नाराज हो गए. मामला कर्मचारियों के संज्ञान में आया तो कर्मचारी भड़क गए. कर्मचारियों ने सहायक नगर आयुक्त के समर्थन में अधिशासी अभियंता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते कर्मचारियों ने नगर निगम के दफ्तरों में भी ताले लगाकर कार्य बहिष्कार कर दिया.

नगर निगम ईई और सहायक नगर आयुक्त के बीच विवाद.

ये भी पढ़ेंः ग्रामीण के सवाल पर भड़के BJP विधायक विजय पंवार, 'विकास' को लेकर हुई तकरार

मामले ने तूल पकड़ा तो मौके पर नगर आयुक्त भी पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों से मामले में सुनवाई भी की. इस दौरान कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर अधिशासी अभियंता के ट्रांसफर करने की मांग उठाई. फिलहाल, कर्मचारियों ने अपना कार्य बहिष्कार जारी रखा है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी यदि उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो कर्मचारी हड़ताल पर भी जा सकते हैं.

क्या बोले अधिशासी अभियंता? वहीं, मामले पर अधिशासी अभियंता विनोद कुमार जोशी ने बताया कि उन्होंने सहायक नगर आयुक्त के साथ कोई बदसलूकी नहीं की है. केवल ऑफिस के काम से फोन पर बात की गई. इस दौरान सहायक नगर आयुक्त क्या बुरा लगा यह समझ से परे है. वो अपना पक्ष नगर आयुक्त के सामने रखेंगे.

ऋषिकेशः नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त और अधिशासी अभियंता के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले में अधिशासी अभियंता पर सहायक नगर आयुक्त के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. जिसके बाद सहायक नगर आयुक्त के समर्थन में उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. वहीं, नगर निगम के दफ्तरों में भी ताले लगा दिए हैं. कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर अधिशासी अभियंता का ट्रांसफर करने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर सहायक नगर आयुक्त अलमदार और अधिशासी अभियंता विनोद कुमार जोशी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि सहायक नगर आयुक्त अधिशासी अभियंता से काफी नाराज हो गए. मामला कर्मचारियों के संज्ञान में आया तो कर्मचारी भड़क गए. कर्मचारियों ने सहायक नगर आयुक्त के समर्थन में अधिशासी अभियंता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते कर्मचारियों ने नगर निगम के दफ्तरों में भी ताले लगाकर कार्य बहिष्कार कर दिया.

नगर निगम ईई और सहायक नगर आयुक्त के बीच विवाद.

ये भी पढ़ेंः ग्रामीण के सवाल पर भड़के BJP विधायक विजय पंवार, 'विकास' को लेकर हुई तकरार

मामले ने तूल पकड़ा तो मौके पर नगर आयुक्त भी पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों से मामले में सुनवाई भी की. इस दौरान कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर अधिशासी अभियंता के ट्रांसफर करने की मांग उठाई. फिलहाल, कर्मचारियों ने अपना कार्य बहिष्कार जारी रखा है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी यदि उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो कर्मचारी हड़ताल पर भी जा सकते हैं.

क्या बोले अधिशासी अभियंता? वहीं, मामले पर अधिशासी अभियंता विनोद कुमार जोशी ने बताया कि उन्होंने सहायक नगर आयुक्त के साथ कोई बदसलूकी नहीं की है. केवल ऑफिस के काम से फोन पर बात की गई. इस दौरान सहायक नगर आयुक्त क्या बुरा लगा यह समझ से परे है. वो अपना पक्ष नगर आयुक्त के सामने रखेंगे.

Last Updated : Nov 12, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.