देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने सोमवार को 97वीं बोर्ड बैठक आयोजित की. बैठक में सचिव एमडीडीए ने कुछ महीनों पहले हुई 96वीं बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन आख्या की प्रस्तुति की. जिस पर बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया.
बोर्ड बैठक में एमडीडीए की ओर से किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई. जिसमें दून रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए देहरादून स्टेशन के कुल 24.5 एकड़ क्षेत्र को री-डेवलप किए जाने पर चर्चा की गई.
पढ़ें- अवैध खनन का खेल रोकने में पुलिस नाकाम, सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना
बैठक में मेंरिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के अंतर्गत पायलट स्ट्रेच के लिए रिस्पना नदी के 1.2 किलोमीटर हिस्से, बिंदाल नदी के 2.2 किलोमीटर हिस्से में 750 करोड़ की लागत से होने जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गई. गौरतलब है कि यह कार्य एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जाएगा. जिसका तकनीकी प्रस्ताव सोमवार को बैठक में पेश किया गया.
इसके अलावा बैठक में आईएसबीटी स्थित हरिद्वार बाईपास मुख्य मार्ग से लगती हुई एमडीडीए की रिक्त पड़ी 17461.83 वर्ग मीटर भूमि पर प्राधिकरण द्वारा होटल और कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किए जाने पर भी स्वीकृति प्रदान की गई.