ETV Bharat / state

BJP में कुनबा विस्तार के 'साइडइफेक्ट', परिवार बढ़ा तो खनकने लगे बर्तन - BJP state president Madan Kaushik

विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही दलबदल की राजनीति शुरू हो गई है. हाल ही में आम आम आदमी पार्टी के 29 पदाधिकारियों समेत 75 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की थी. हालांकि, इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी की चुनौती डबल हो जाती है. कौन-कौन सी हैं वो चुनौतियां, विस्तार से जानते हैं...

leaders joining BJP
leaders joining BJP
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 11:47 AM IST

देहरादून: देशभर में भारतीय जनता पार्टी अपने परिवार को बड़ा करने में जुटी हुई है. कांग्रेस से लेकर तमाम दूसरे दलों के नेता भाजपा में शामिल होकर पार्टी का हिस्सा भी बन रहे हैं. अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी बीजेपी दो बड़ी चुनौतियों से गुजर रही है. पहली चुनौती पार्टी में आए तमाम नेताओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की है, तो दूसरी बागियों के आने से अपनों को रूठने से बचाने की. भाजपा में कुनबा बढ़ाने के क्या हो रहे साइडइफेक्ट ? जानिए...

भारतीय जनता पार्टी का संगठन के तौर पर अपना एक संविधान है और विचारधारा भी. लेकिन इस सोच को आज कई विचारधाराएं घेरे हुए हैं. दरअसल, भाजपा में कांग्रेस से लेकर यूकेडी, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. जाहिर है कि यह नेता अपनी एक विचारधारा लेकर भाजपा में शामिल होते हैं. ऐसे में पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती इस विचारधारा को पीछे छोड़ते हुए भाजपा की सोच से नेताओं को साथ लेकर चलना है. हालांकि, भाजपा के लिए परेशानी इतनी भर नहीं है, बल्कि पार्टी के सामने उन पुराने वफादार नेताओं और कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करना सबसे मुश्किल काम है, जो पार्टी को आज इस मुकाम तक लाए हैं.

BJP में कुनबा विस्तार के 'साइडइफेक्ट'.

साल 2017 में दलबदल विरोध जारी: साल 2017 में कांग्रेस के कई बड़े और दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थामा था. इसके बाद से अब 5 साल तक भी यह नेता भाजपा में खुद को एडजस्ट नहीं कर पाए. हरक सिंह रावत का गाहे-बगाहे विरोध करना. सतपाल महाराज का सरकार से नाराज होना और सुबोध उनियाल समेत पार्टी के दूसरे नेताओं का व्यवस्थाओं पर प्रश्न उठाना. यह सब वह उदाहरण हैं जो साबित करते हैं कि 5 सालों में भी कांग्रेस की परिपाटी वाले यह नेता भाजपा की विचारधारा और सोच को अपना नहीं पाए. यह विचारधारा और पार्टी में व्यवस्थाओं का अंतर ही है कि भाजपा में शामिल होने के बाद भी भाजपा की परिपाटी को स्वीकार करने में बागी नेताओं को काफी परेशानी हो रही है.

पढ़ें- पंजाब में कांग्रेस को संकट से उबारने में हरदा 'फेल' ! सोशल मीडिया पर सुना रहे 'गाथा'

बागी बनते हैं पार्टी नेताओं की नाराजगी का कारण: बीजेपी भले ही दूसरी विचारधारा के नेताओं को पार्टी में शामिल कर उनसे बेहतर काम करने की उम्मीद लगाती हो, लेकिन हकीकत यह है कि इस बड़े परिवार के चक्कर में पार्टी के मंझे हुए और वफादार नेता ही पार्टी से दूर हो जाते हैं. इसकी एक बड़ी वजह भी है. दूसरी पार्टी से आए नेताओं को भाजपा किसी ना किसी लालसा के जरिए पार्टी में शामिल करती है. लिहाजा पार्टी के अपने पुराने नेता ही कई बार इस वजह से पीछे छूट जाते हैं. इसका बड़ा उदाहरण 2017 के चुनाव भी है, जब कई बड़े नेताओं के बागियों के चक्कर में टिकट कट गए.

तीरथ का कट गया था टिकट: पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का 2017 में टिकट काटा गया. विधायक रहीं आशा नौटियाल का केदारनाथ से टिकट कटा. जसपुर से आदेश चौहान का टिकट भी काटा गया. ओम गोपाल रावत को नरेंद्र नगर से टिकट नहीं मिला. पार्टी ने सुरेश जैन का रुड़की से टिकट काट दिया था.

पढ़ें- BJP के 'उज्याड़ू बल्द' वाले तंज पर हरदा का पलटवार, कहा-आगामी चुनाव में पता चल जाएगा

बागियों के स्वागत में बड़े नेता हो गए उपेक्षित: यही कारण है कि बागियों के सरकार में आने से पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मंत्रिमंडल तक नहीं पहुंच पाए. इसका बड़ा उदाहरण यह है कि 8 बार के विधायक रहे हरबंस कपूर सामान्य विधायक बन कर रह गए. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कई बार विधायक रहे बिशन सिंह चुफाल को भी त्रिवेंद्र सिंह रावत के हटने के बाद मौका मिला. बलवंत भौर्याल भी मंत्री नहीं बन पाए. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को भी त्रिवेंद्र सिंह रावत के हटने के बाद मौका मिला क्योंकि कैबिनेट के 11 मंत्रियों में 5 मंत्री कांग्रेस के बागी हैं.

इसके अलावा भी ऐसे कई पार्टी कार्यकर्ता और नेता हैं, जो लगातार तमाम विधानसभा सीट से टिकट की आस लगाए रहते हैं, लेकिन आखिरी दौर में दूसरी पार्टी से आए बागी उनकी तैयारी को फेल कर देते हैं. उत्तराखंड कांग्रेस भी मानती है कि बागियों के होने से पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं में रोष होता है. इससे अंदरूनी कलह को भी मजबूती मिलती है. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी कहते हैं कि भाजपा बागियों का गठबंधन है और केवल सत्ता पाने के लिए भाजपा तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है.

उत्तराखंड भाजपा में नेताओं का लग रहा जमावड़ा असंतुष्ट नेताओं की संख्या को भी बढ़ा रहा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण रायपुर विधानसभा सीट में उमेश शर्मा काऊ और कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़ंत का वह वीडियो है, जिस पर पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा था. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा परिवार है. जो भी भाजपा की विचारधारा को मानता है और उसे अपनाने को तैयार है, उन सभी का भाजपा में स्वागत किया जाता है.

देहरादून: देशभर में भारतीय जनता पार्टी अपने परिवार को बड़ा करने में जुटी हुई है. कांग्रेस से लेकर तमाम दूसरे दलों के नेता भाजपा में शामिल होकर पार्टी का हिस्सा भी बन रहे हैं. अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी बीजेपी दो बड़ी चुनौतियों से गुजर रही है. पहली चुनौती पार्टी में आए तमाम नेताओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की है, तो दूसरी बागियों के आने से अपनों को रूठने से बचाने की. भाजपा में कुनबा बढ़ाने के क्या हो रहे साइडइफेक्ट ? जानिए...

भारतीय जनता पार्टी का संगठन के तौर पर अपना एक संविधान है और विचारधारा भी. लेकिन इस सोच को आज कई विचारधाराएं घेरे हुए हैं. दरअसल, भाजपा में कांग्रेस से लेकर यूकेडी, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. जाहिर है कि यह नेता अपनी एक विचारधारा लेकर भाजपा में शामिल होते हैं. ऐसे में पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती इस विचारधारा को पीछे छोड़ते हुए भाजपा की सोच से नेताओं को साथ लेकर चलना है. हालांकि, भाजपा के लिए परेशानी इतनी भर नहीं है, बल्कि पार्टी के सामने उन पुराने वफादार नेताओं और कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करना सबसे मुश्किल काम है, जो पार्टी को आज इस मुकाम तक लाए हैं.

BJP में कुनबा विस्तार के 'साइडइफेक्ट'.

साल 2017 में दलबदल विरोध जारी: साल 2017 में कांग्रेस के कई बड़े और दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थामा था. इसके बाद से अब 5 साल तक भी यह नेता भाजपा में खुद को एडजस्ट नहीं कर पाए. हरक सिंह रावत का गाहे-बगाहे विरोध करना. सतपाल महाराज का सरकार से नाराज होना और सुबोध उनियाल समेत पार्टी के दूसरे नेताओं का व्यवस्थाओं पर प्रश्न उठाना. यह सब वह उदाहरण हैं जो साबित करते हैं कि 5 सालों में भी कांग्रेस की परिपाटी वाले यह नेता भाजपा की विचारधारा और सोच को अपना नहीं पाए. यह विचारधारा और पार्टी में व्यवस्थाओं का अंतर ही है कि भाजपा में शामिल होने के बाद भी भाजपा की परिपाटी को स्वीकार करने में बागी नेताओं को काफी परेशानी हो रही है.

पढ़ें- पंजाब में कांग्रेस को संकट से उबारने में हरदा 'फेल' ! सोशल मीडिया पर सुना रहे 'गाथा'

बागी बनते हैं पार्टी नेताओं की नाराजगी का कारण: बीजेपी भले ही दूसरी विचारधारा के नेताओं को पार्टी में शामिल कर उनसे बेहतर काम करने की उम्मीद लगाती हो, लेकिन हकीकत यह है कि इस बड़े परिवार के चक्कर में पार्टी के मंझे हुए और वफादार नेता ही पार्टी से दूर हो जाते हैं. इसकी एक बड़ी वजह भी है. दूसरी पार्टी से आए नेताओं को भाजपा किसी ना किसी लालसा के जरिए पार्टी में शामिल करती है. लिहाजा पार्टी के अपने पुराने नेता ही कई बार इस वजह से पीछे छूट जाते हैं. इसका बड़ा उदाहरण 2017 के चुनाव भी है, जब कई बड़े नेताओं के बागियों के चक्कर में टिकट कट गए.

तीरथ का कट गया था टिकट: पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का 2017 में टिकट काटा गया. विधायक रहीं आशा नौटियाल का केदारनाथ से टिकट कटा. जसपुर से आदेश चौहान का टिकट भी काटा गया. ओम गोपाल रावत को नरेंद्र नगर से टिकट नहीं मिला. पार्टी ने सुरेश जैन का रुड़की से टिकट काट दिया था.

पढ़ें- BJP के 'उज्याड़ू बल्द' वाले तंज पर हरदा का पलटवार, कहा-आगामी चुनाव में पता चल जाएगा

बागियों के स्वागत में बड़े नेता हो गए उपेक्षित: यही कारण है कि बागियों के सरकार में आने से पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मंत्रिमंडल तक नहीं पहुंच पाए. इसका बड़ा उदाहरण यह है कि 8 बार के विधायक रहे हरबंस कपूर सामान्य विधायक बन कर रह गए. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कई बार विधायक रहे बिशन सिंह चुफाल को भी त्रिवेंद्र सिंह रावत के हटने के बाद मौका मिला. बलवंत भौर्याल भी मंत्री नहीं बन पाए. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को भी त्रिवेंद्र सिंह रावत के हटने के बाद मौका मिला क्योंकि कैबिनेट के 11 मंत्रियों में 5 मंत्री कांग्रेस के बागी हैं.

इसके अलावा भी ऐसे कई पार्टी कार्यकर्ता और नेता हैं, जो लगातार तमाम विधानसभा सीट से टिकट की आस लगाए रहते हैं, लेकिन आखिरी दौर में दूसरी पार्टी से आए बागी उनकी तैयारी को फेल कर देते हैं. उत्तराखंड कांग्रेस भी मानती है कि बागियों के होने से पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं में रोष होता है. इससे अंदरूनी कलह को भी मजबूती मिलती है. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी कहते हैं कि भाजपा बागियों का गठबंधन है और केवल सत्ता पाने के लिए भाजपा तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है.

उत्तराखंड भाजपा में नेताओं का लग रहा जमावड़ा असंतुष्ट नेताओं की संख्या को भी बढ़ा रहा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण रायपुर विधानसभा सीट में उमेश शर्मा काऊ और कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़ंत का वह वीडियो है, जिस पर पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा था. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा परिवार है. जो भी भाजपा की विचारधारा को मानता है और उसे अपनाने को तैयार है, उन सभी का भाजपा में स्वागत किया जाता है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.