ETV Bharat / state

पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, नालों से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैली गंदगी

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 11:36 PM IST

देहरादून में पहली बारिश में ही नालियां ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बहती दिखाई दी. यहां पर नालों को सीमेंटेड स्लैब से नहीं ढका गया है. जिससे गंदगी सड़कों पर फैल रही है.

पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बीते रोज हुई बारिश ने नगर निगम की दावों की पोल खोल दी है. पहली बारिश में ही शहर में कई नालियां चोक हो गईं. साथ ही नाले ढके नहीं होने से गंदगी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहती दिखाई दी. जिससे स्थानीय लोगों को गंदगी और बदबू से दो चार होना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों को सीमेंटेड स्लैब से नहीं ढका गया है. जिससे बीमारियां फैलने का डर सता रहा है. वहीं, मामले पर प्रशासन बेखबर बना हुआ है.

दरअसल, सोमवार देर शाम अचानक हुई तेज बारिश की वजह से शहर में सड़क के दोनों ओर खुले नालों से बरसात का पानी ओवरफ्लो होकर बहता नजर आया. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां पर धर्मपुर चौक से विधानसभा की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बने नाले बीते एक साल से नहीं ढके गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन खुले नालों की वजह से पूरे इलाके में दुर्गंध फैलती है. जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है.

पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल.

उनका कहना है कि पहली बारिश में गंदगी नालों से ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा था. नालों की वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है. साथ ही कई बार मामले की शिकायत शासन-प्रशासन से कर चुके हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार महकमे ने इन नालों को सीमेंटेड स्लैब से ढकने की जहमत नहीं उठाई है.

ये भी पढ़ेंः पलायन आयोग ही कर गया 'पलायन', अधिकांश पहल को सरकार ने कूड़ेदान में डाला: हरीश रावत

वहीं, मामले पर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना था कि नालों की सफाई को लेकर टेंडर हो चुके हैं. मानसून से पहले सभी नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उधर, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरि ओम शर्मा ने कहा कि बरसात से पहले इन नालों को सिमेंटेड स्लैब से ढक दिया जाएगा.

बहरहाल, प्रदेश में मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है, लेकिन बरसात से निपटने की तैयारियां अब भी अधूरी ही नजर आ रही हैं.

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बीते रोज हुई बारिश ने नगर निगम की दावों की पोल खोल दी है. पहली बारिश में ही शहर में कई नालियां चोक हो गईं. साथ ही नाले ढके नहीं होने से गंदगी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहती दिखाई दी. जिससे स्थानीय लोगों को गंदगी और बदबू से दो चार होना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों को सीमेंटेड स्लैब से नहीं ढका गया है. जिससे बीमारियां फैलने का डर सता रहा है. वहीं, मामले पर प्रशासन बेखबर बना हुआ है.

दरअसल, सोमवार देर शाम अचानक हुई तेज बारिश की वजह से शहर में सड़क के दोनों ओर खुले नालों से बरसात का पानी ओवरफ्लो होकर बहता नजर आया. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां पर धर्मपुर चौक से विधानसभा की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बने नाले बीते एक साल से नहीं ढके गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन खुले नालों की वजह से पूरे इलाके में दुर्गंध फैलती है. जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है.

पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल.

उनका कहना है कि पहली बारिश में गंदगी नालों से ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा था. नालों की वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है. साथ ही कई बार मामले की शिकायत शासन-प्रशासन से कर चुके हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार महकमे ने इन नालों को सीमेंटेड स्लैब से ढकने की जहमत नहीं उठाई है.

ये भी पढ़ेंः पलायन आयोग ही कर गया 'पलायन', अधिकांश पहल को सरकार ने कूड़ेदान में डाला: हरीश रावत

वहीं, मामले पर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना था कि नालों की सफाई को लेकर टेंडर हो चुके हैं. मानसून से पहले सभी नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उधर, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरि ओम शर्मा ने कहा कि बरसात से पहले इन नालों को सिमेंटेड स्लैब से ढक दिया जाएगा.

बहरहाल, प्रदेश में मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है, लेकिन बरसात से निपटने की तैयारियां अब भी अधूरी ही नजर आ रही हैं.

Intro:
Desk please Note- कल शाम की बारिश के विसुअल में Mail से भेज रही हूँ.. please check

देहरादून- राजधानी के धर्मपुर चौक से विधानसभा की ओर सीधे जाने वाली सड़क के दोनों ओर बीते एक साल से नाले खुले हुए हैं । जिसकी वजह से स्थानीय निवासी खासे परेशान है । लेकिन लगता है ज़िम्मेदार महकमों नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को इन स्थानीय निवासियों की परेशानियों से कोई सरोकार ही नही है ।

बता दें कि सोमवार देर शाम अचानक हुई तेज़ बारिश की वजह से इस सड़क के दोनों ओर खुले नालो से बरसात का पानी ओवर फ्लो करने लगा । जिसकी वजह से पैदल चलने वाले लोगो के साथ ही वाहन सवार आम लोगो की मुश्किलें बढ़ गई ।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जब ईटीवी भारत की टीम ने यहां के स्थानीय निवासियों से बात की थी तो यहां के स्थानीय निवासियों ने हमे बताया था कि इन खुले नालों की वजह से पूरे इलाके में दुर्गंध फैली रहती है । जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है । साथ ही बरसात में इन नालो के ओवर फ्लो होने के चलते कभी भी कोई हादसा हो सकता है । लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद किसी भी ज़िम्मेदार महकमें ने अब तक इन नालों को सीमेंटेड स्लैब से ढकने की जिम्मेदारी नही उठाई है ।

बाइट- स्थानीय व्यापारी




Body:वहीं जब हमने स्थानीय निवासियों की खुले नालों की इस समस्या को लेकर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की तो मुख्य नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना था कि नालों की सफाई को लेकर टेंडर हो चुके हैं। मानसून के आगमन से पहले सभी नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा ।

बाइट- विनय शंकर पांडेय मुख्य नगर आयुक्त

वहीं दूसरी तरफ इन खुले नालों को सीमेंटेड स्लैब से ढकने के सम्बंध में जब हमने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरि ओम शर्मा से बात की तो ऑफ दी केमरा उन्होंने हमे बताया कि बरसात से पहले इन नालों को सिमेन्टेड स्लैब से ढक दिया जाएगा । लेकिन इसी बात का जवाब जब हमने उनसे कैमरे के सामने मांगा तो कैमरे के सामने वह कुछ भी कहने से बचते नज़र आए ।


Conclusion:बहरहाल अधिकारियों के इस गैर जिम्मेदाराना रवैए से अब आप खुद ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आम जनता की समस्याओं को ये अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं। प्रदेश में जून माह के आखिरी सप्ताह में मॉनसून कभी भी दस्तक दे सकता है । लेकिन बरसात से निपटने की तैयारियां अब भी अधूरी ही नजर आ रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.