ETV Bharat / state

मसूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए बन गया है जानलेवा, लोगों ने की ठीक कराने की मांग

कुछ दिन पहले मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत मसूरी से कैंपटी फॉल क्षेत्र तक सड़क को खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई थी. पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत भी कर दी गई थी. लेकिन सड़क की मरम्मत ऐसी की गई कि ये नासूर बन चुका है. बदहाल सड़क ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों की जान को जोखिम में डाला हुआ है. लोगों ने सरकार से राजमार्ग जल्द ठीक करने की मांग की है.

National Highway 707A
मसूरी रोड
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:07 AM IST

मसूरी: शहर से यमुनोत्री और कैंपटी फॉल जाने वाले मार्ग का हाल बदहाल है. मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इससे गाड़ियां अनियंत्रित हो रही हैं. वहीं कई दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इन हादसों में वाहन सवार कई लोग चोटिल हो चुके हैं. इसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.

National Highway 707A
मसूरी में खस्ताहाल एनएच 707ए

कैंपटी फॉल जाने वाला नेशनल हाईवे बदहाल: बता दें कि मसूरी से यमुनोत्री और कैंपटी फॉल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए की हालत बद से बदतर हो रखी है. राष्ट्रीय राजमार्ग मसूरी से यमुनोत्री और कैंपटी फॉल जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. परंतु इस सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढो में सड़क है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. बता दें कि हाल ही में मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत मसूरी से कैंपटी फॉल के क्षेत्र तक रोड को खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई थी. जिसके बाद सड़क की मरम्मत कर दी गई थी. परंतु कार्य की गुणवत्ता इतनी खराब है कि मसूरी में हाल में हुई बरसात ने विभाग द्वारा सड़क के निर्माण की पोल खोल के रख दी है. जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं. परंतु ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि संबधित अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं.

National Highway 707A
कैंपटी जाने वाले एनएच पर अक्सर हादसे हो रहे हैं

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी: स्थानीय निवासी उमेद चंद कुमाईं और जोगेश्वर जुगरान में बताया कि मसूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए जीरो प्वाइंट पर काफी जगह क्षतिग्रस्त हो रखी है. बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं. यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं और कैंपटी फॉल जाने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में बारिश का कहर, कैंपटी रोड पर मलबे का VIDEO देखिए

सरकार से राजमार्ग ठीक कराने की मांग: उन्होंने कहा कि कई दोपहिया वाहन अनियंत्रित हो गए, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. इसको लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से कहा गया. परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है. ऐसा लग रहा है कि अधिकारी और सरकार किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मसूरी से कैंपटी फॉल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को ठीक कराया जाए, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत ना हो.

मसूरी: शहर से यमुनोत्री और कैंपटी फॉल जाने वाले मार्ग का हाल बदहाल है. मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इससे गाड़ियां अनियंत्रित हो रही हैं. वहीं कई दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इन हादसों में वाहन सवार कई लोग चोटिल हो चुके हैं. इसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.

National Highway 707A
मसूरी में खस्ताहाल एनएच 707ए

कैंपटी फॉल जाने वाला नेशनल हाईवे बदहाल: बता दें कि मसूरी से यमुनोत्री और कैंपटी फॉल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए की हालत बद से बदतर हो रखी है. राष्ट्रीय राजमार्ग मसूरी से यमुनोत्री और कैंपटी फॉल जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. परंतु इस सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढो में सड़क है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. बता दें कि हाल ही में मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत मसूरी से कैंपटी फॉल के क्षेत्र तक रोड को खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई थी. जिसके बाद सड़क की मरम्मत कर दी गई थी. परंतु कार्य की गुणवत्ता इतनी खराब है कि मसूरी में हाल में हुई बरसात ने विभाग द्वारा सड़क के निर्माण की पोल खोल के रख दी है. जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं. परंतु ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि संबधित अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं.

National Highway 707A
कैंपटी जाने वाले एनएच पर अक्सर हादसे हो रहे हैं

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी: स्थानीय निवासी उमेद चंद कुमाईं और जोगेश्वर जुगरान में बताया कि मसूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए जीरो प्वाइंट पर काफी जगह क्षतिग्रस्त हो रखी है. बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं. यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं और कैंपटी फॉल जाने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में बारिश का कहर, कैंपटी रोड पर मलबे का VIDEO देखिए

सरकार से राजमार्ग ठीक कराने की मांग: उन्होंने कहा कि कई दोपहिया वाहन अनियंत्रित हो गए, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. इसको लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से कहा गया. परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है. ऐसा लग रहा है कि अधिकारी और सरकार किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मसूरी से कैंपटी फॉल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को ठीक कराया जाए, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.