देहरादून: सोमवती अमावस्या और बकरीद को देखते हुए आज डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने सुरक्षा और शांति व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन को सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये.
बैठक के दौरान बकरीद की तैयारियों को लेकर किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई. इसके साथ ही इस दौरान धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन को सुनिश्चित कराने पर भी जोर दिया गया.
पढ़ें- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक आज, इन बातों पर होगी चर्चा
इसके अलावा ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही शांति व्यवस्था बनाने के निर्देश भी डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने दिये. उन्होंने जनपद के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी ईदगाहों में सुरक्षा की दृष्टि से समय से बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और कुर्बानी स्थल के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किये.
पढ़ें-डिजिटल गैप कम करेंगे, अंतिम पंक्ति तक नेट की सुविधा होगी : निशंक
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप है. ऐसे में मनाई जाने वाली बकरीद को लेकर विचार विमर्श किया गया. सभी थाना-चौकियों को निर्देशित किया गया है कि स्थानीय स्तर पर इलाके समुदाय से जुड़े प्रबुद्धजनों से मीटिंग कर बकरीद पर दी जाने वाली कुर्बानी के लिए एक उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाय. जिसमें सोशल डिस्टेंनसिंग का ख्याल रखा जाय.