देहरादूनः अनलॉक के पांचवें चरण में अधिकांश सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य संस्थान सामान्य सुचारू रूप से खुलने के चलते पुलिस की ड्यूटी बेहद चुनौतीपूर्ण होती जा रही है. सार्वजनिक स्थानों में सामान्य रूप से आवाजाही से लेकर बाजारों में लगने वाली भीड़ और लॉकडाउन अपराध व कानून व्यवस्था सहित प्रदर्शन जैसे कार्यक्रमों की व्यवस्था बनाना पुलिस के लिए किसी मुश्किल से कम नहीं है. साथ ही संक्रमण से खुद को बचाने भी एक चुनौती है.
पुलिस के आला अधिकारी मानते हैं कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले घटने के जगह लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वैसे ही इस महामारी में पुलिस को अनलॉक के दौर में फील्ड में ड्यूटी करना पहले की अपेक्षा चुनौतीपूर्ण और स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद जोखिम भरा हो गया है.
देहरादून डीआईजी अरुण जोशी कहते हैं कि अनलॉक के पांचवें चरण में सभी तरह के जनजीवन पूर्व की भांति सामान्य होता भले ही नजर आ रहा हो, लेकिन कोरोना संक्रमण जिस तरह से बढ़ रहा है. उसके कारण फील्ड ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बेहद चुनौतीपूर्ण होती जा रही है. संक्रमण से बचने के साथ-साथ सरकारी नियमों को पालन कराना और उसको अपनाने के साथ अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना पुलिस के लिए काफी मुश्किल भरा है.
पढ़ेंः बहन की शादी के लिये जमा किये थे पैसे, बीड़ी से लगी आग ने छीनी 'उम्मीद', कइयों की पूंजी स्वाहा
हालांकि, डीआईजी जोशी कहते हैं कि मुश्किल भले ही कितनी जटिल ही क्यों ना हो, लेकिन उसके बावजूद सड़कों में यातायात, सार्वजनिक स्थानों में भीड़भाड़ व बाजारों की व्यवस्था और प्रदर्शन-रैली, जुलूस सहित जहां भी कानून व्यवस्था की आवश्यकता है, वहां पुलिस तत्परता से तैनात होकर अपनी ड्यूटी निभा रही है.
बता दें कि अनलॉक के पांचवें चरण में मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल को छोड़कर सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य तरह के संस्थान सामान्य रूप से खुल चुके हैं. ऐसे में बाजार से लेकर तमाम सार्वजनिक स्थानों में पहले की तरह ही आवाजाही की भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच पुलिस की ड्यूटी भी कानून व्यवस्था बनाए रखना लगातार मुश्किल होता जा रहा है.