ETV Bharat / state

दीपावली पर पुलिस का एक्शनः सड़क पर उतरे DIG जोशी, बाजारों में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था

दीपावली को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम मुस्तैद है. देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आज राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं, हरिद्वार के ज्वालापुर बाजार में ट्रैफिक को वनवे किया गया है.

dehradun-city-traffic
दीपावली पर पुलिस का एक्शन
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 7:20 PM IST

देहरादून/ हरिद्वार: दीपावली त्योहार के लिए अब गिनती के दिन रह गए हैं. त्योहारी सीजन को लेकर बाजार अटे पड़े हैं. खरीददार बड़ी संख्या में बाजार पहुंच रहे हैं. ऐसे में सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ाना स्वाभाविक है. ऐसे में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आज राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. हरिद्वार में भी पुलिस और प्रशासन की टीम बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार में लगी है. ज्वालापुर बाजार में ट्रैफिक को वनवे किया गया है. इस बार त्योहार इसलिए भी संवेदनशील है, क्योंकि कोरोना काल में सोशल डिस्टेसिंग और कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है.

dig arun mohan joshi
पलटन बाजार का निरीक्षण करते डीआईजी.

आज डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने घंटाघर पहुंच कर दून की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया और पलटन बाजार में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि धनतेरस के त्योहार के मद्देनजर हमारा फोकस इसी बात पर है कि ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे. साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाइड लाइन का पालन भी हो सके.

पढ़ेंः दीपावली पर 'वोकल फॉर लोकल' का चढ़ रहा रंग, ऑनलाइन बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार लोगों और दुकानदारों को जागरुक किया जा रहा है. इसके अलावा सड़कों पर जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस अपना काम कर रही है.

jwalapur market
हरिद्वार में पुलिस मुस्तैद.

हरिद्वार के ज्वालापुर बाजार पर रहेगा वनवे ट्रैफिक

दीपावली के मौके पर हरिद्वार के तमाम बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रही है. हरिद्वार का सबसे व्यस्ततम बाजारों में एक ज्वालापुर बाजार को पुलिस प्रशासन द्वारा वनवे कर दिया है. साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की भी अपील की जा रही है.

पुलिस टीम द्वारा ज्वालापुर बाजार को वनवे करने का स्थानीय निवासी भी स्वागत कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा हरिद्वार का प्रमुख बाजार दीपावली के मौके पर वनवे कर दिया गया है. इससे बाजार में जाम की स्थिति से लोगों को निजात मिलेगी.

ज्वालापुर रेल चौकी इंचार्ज लक्ष्मी प्रसाद विजलवान का कहना है कि दीपावली के मौके पर बाजारों में काफी भीड़ होने की संभावना है. इसी को देखते हुए ज्वालापुर के तमाम बाजारों को वनवे करने का प्लान बनाया गया है. साथ ही वाहनों के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया हैं.

देहरादून/ हरिद्वार: दीपावली त्योहार के लिए अब गिनती के दिन रह गए हैं. त्योहारी सीजन को लेकर बाजार अटे पड़े हैं. खरीददार बड़ी संख्या में बाजार पहुंच रहे हैं. ऐसे में सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ाना स्वाभाविक है. ऐसे में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आज राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. हरिद्वार में भी पुलिस और प्रशासन की टीम बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार में लगी है. ज्वालापुर बाजार में ट्रैफिक को वनवे किया गया है. इस बार त्योहार इसलिए भी संवेदनशील है, क्योंकि कोरोना काल में सोशल डिस्टेसिंग और कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है.

dig arun mohan joshi
पलटन बाजार का निरीक्षण करते डीआईजी.

आज डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने घंटाघर पहुंच कर दून की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया और पलटन बाजार में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि धनतेरस के त्योहार के मद्देनजर हमारा फोकस इसी बात पर है कि ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे. साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाइड लाइन का पालन भी हो सके.

पढ़ेंः दीपावली पर 'वोकल फॉर लोकल' का चढ़ रहा रंग, ऑनलाइन बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार लोगों और दुकानदारों को जागरुक किया जा रहा है. इसके अलावा सड़कों पर जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस अपना काम कर रही है.

jwalapur market
हरिद्वार में पुलिस मुस्तैद.

हरिद्वार के ज्वालापुर बाजार पर रहेगा वनवे ट्रैफिक

दीपावली के मौके पर हरिद्वार के तमाम बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रही है. हरिद्वार का सबसे व्यस्ततम बाजारों में एक ज्वालापुर बाजार को पुलिस प्रशासन द्वारा वनवे कर दिया है. साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की भी अपील की जा रही है.

पुलिस टीम द्वारा ज्वालापुर बाजार को वनवे करने का स्थानीय निवासी भी स्वागत कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा हरिद्वार का प्रमुख बाजार दीपावली के मौके पर वनवे कर दिया गया है. इससे बाजार में जाम की स्थिति से लोगों को निजात मिलेगी.

ज्वालापुर रेल चौकी इंचार्ज लक्ष्मी प्रसाद विजलवान का कहना है कि दीपावली के मौके पर बाजारों में काफी भीड़ होने की संभावना है. इसी को देखते हुए ज्वालापुर के तमाम बाजारों को वनवे करने का प्लान बनाया गया है. साथ ही वाहनों के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.