ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री का बोले- जल्द खोले जा सकते हैं कॉलेज - उत्तराखंड की हिंदी खबरें

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि समीक्षा के बाद सभी क्लास के छात्रों के लिए कॉलेज खोले जा सकते हैं.

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री का बयान
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री का बयान
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 5:13 PM IST

देहरादून: प्रदेश भर में 15 दिसंबर से प्रयोगात्मक विषय के छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज खोल दिए गए हैं. हालांकि, कॉलेज खोलने के पहले दिन कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बेहद कम रही. लेकिन कॉलेज प्रशासन को उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वहीं, अब उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार कॉलेज खोले जाने के एक सप्ताह बाद इसकी समीक्षा की जाएगी और उसी के अनुसार भविष्य में क्लासवाइज सभी छात्रों के लिए कॉलेजों को खोला जाएगा.

राज्य सरकार छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसे देखते हुए फिलहाल प्रयोगात्मक विषय के छात्रों के लिए कॉलेजों को खोल दिया है. वहीं, दूसरी ओर कॉलेजों में छात्रों के ना पहुंचना, कोविड-19 संबंधित जारी मानक बताए जा रहे हैं. क्योंकि अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों को अपने साथ कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के साथ-साथ अपने अभिभावक से अनुमति पत्र लाना भी अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़ें: विजय दिवसः सीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, रुद्रप्रयाग में शहीद की पत्नी सम्मानित

वहीं, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि 15 दिसंबर से प्रदेश के सभी कॉलेजों को फिलहाल प्रयोगात्मक विषय के छात्रों के लिए खोल दिया गया है. लिहाजा एक सप्ताह बाद इसकी समीक्षा की जाएगी और समीक्षा के अनुसार ही क्लास वाइज सभी छात्रों के लिए कॉलेज खोलने पर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही बताया कि बच्चे कोरोना संक्रमित न हो और उनकी पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसे देखते हुए ही राज्य सरकार धीरे-धीरे कॉलेजों को खोलने की ओर कदम बढ़ा रही है.

देहरादून: प्रदेश भर में 15 दिसंबर से प्रयोगात्मक विषय के छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज खोल दिए गए हैं. हालांकि, कॉलेज खोलने के पहले दिन कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बेहद कम रही. लेकिन कॉलेज प्रशासन को उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वहीं, अब उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार कॉलेज खोले जाने के एक सप्ताह बाद इसकी समीक्षा की जाएगी और उसी के अनुसार भविष्य में क्लासवाइज सभी छात्रों के लिए कॉलेजों को खोला जाएगा.

राज्य सरकार छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसे देखते हुए फिलहाल प्रयोगात्मक विषय के छात्रों के लिए कॉलेजों को खोल दिया है. वहीं, दूसरी ओर कॉलेजों में छात्रों के ना पहुंचना, कोविड-19 संबंधित जारी मानक बताए जा रहे हैं. क्योंकि अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों को अपने साथ कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के साथ-साथ अपने अभिभावक से अनुमति पत्र लाना भी अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़ें: विजय दिवसः सीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, रुद्रप्रयाग में शहीद की पत्नी सम्मानित

वहीं, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि 15 दिसंबर से प्रदेश के सभी कॉलेजों को फिलहाल प्रयोगात्मक विषय के छात्रों के लिए खोल दिया गया है. लिहाजा एक सप्ताह बाद इसकी समीक्षा की जाएगी और समीक्षा के अनुसार ही क्लास वाइज सभी छात्रों के लिए कॉलेज खोलने पर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही बताया कि बच्चे कोरोना संक्रमित न हो और उनकी पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसे देखते हुए ही राज्य सरकार धीरे-धीरे कॉलेजों को खोलने की ओर कदम बढ़ा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.