ETV Bharat / state

Uttarakhand Budget Session 2023-24: धामी सरकार गैरसैंण में 15 मार्च को पेश करेगी बजट - उद्योगपतियों के सुझाव महत्वपूर्ण

गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 13 मार्च से शुरू हो रहा है. धामी सरकार 15 मार्च को बजट पेश करेगी. सरकार को बड़ी संख्या में लोगों से बजट को लेकर सुझाव मिले हैं.

Uttarakhand Budget Session
बजट सत्र
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 1:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार पहली बार गैरसैंण में अपना बजट पेश करने जा रही है. 15 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. हालांकि विधानसभा सत्र 13 मार्च से शुरू हो जाएगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने बजट से पहले हर वर्ग से सुझाव मांगे हैं. यह सुझाव लाखों की तादात में सरकार को प्राप्त हुए हैं.

सरकार ने इन लोगों से मांगे सुझाव: उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं से लेकर बुजुर्ग, शिक्षक, स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़े लोगों और उद्योगपतियों के सुझाव महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मांगे थे. उत्तराखंड सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का कहना है कि यह बजट सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों के विकास के लिए होगा. सरकार ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि किसी भी वर्ग को निराश नहीं किया जाए. जब बजट पेश होगा तो उसमें दिखेगा कि कैसे पहाड़ से लेकर मैदान तक विकास रोजगार के लिए धामी सरकार ने इस बजट को बनाया है. हमारी पूरी कोशिश है कि बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल भी सरकार का सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें: Gairsain Budget Session के पहले दिन विधानसभा घेरेगी कांग्रेस, गैरसैंण में ही होगी कैबिनेट की बैठक

चमोली जिले में अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त रहेंगी: होली के तुरंत बाद हो रहे बजट सत्र को देखते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टी पहले ही निरस्त कर दी गई थी. कोई भी अधिकारी बजट सत्र के दौरान छुट्टी पर नहीं रहेगा. खासकर चमोली जिले में इस आदेश को गंभीरता से लागू किया जा रहा है. वहीं इस बजट सत्र को लेकर कांग्रेश भी अपनी तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा की मानें तो प्रदेश में युवा महिला और मजदूर सभी सरकार के कामकाज से बेहद निराश हैं. इसी मुद्दे को लेकर सरकार का घेराव बजट सत्र के दौरान किया जाएगा. कांग्रेस ने भराड़ीसैंण बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा घेराव की घोषणा की है.

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार पहली बार गैरसैंण में अपना बजट पेश करने जा रही है. 15 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. हालांकि विधानसभा सत्र 13 मार्च से शुरू हो जाएगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने बजट से पहले हर वर्ग से सुझाव मांगे हैं. यह सुझाव लाखों की तादात में सरकार को प्राप्त हुए हैं.

सरकार ने इन लोगों से मांगे सुझाव: उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं से लेकर बुजुर्ग, शिक्षक, स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़े लोगों और उद्योगपतियों के सुझाव महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मांगे थे. उत्तराखंड सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का कहना है कि यह बजट सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों के विकास के लिए होगा. सरकार ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि किसी भी वर्ग को निराश नहीं किया जाए. जब बजट पेश होगा तो उसमें दिखेगा कि कैसे पहाड़ से लेकर मैदान तक विकास रोजगार के लिए धामी सरकार ने इस बजट को बनाया है. हमारी पूरी कोशिश है कि बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल भी सरकार का सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें: Gairsain Budget Session के पहले दिन विधानसभा घेरेगी कांग्रेस, गैरसैंण में ही होगी कैबिनेट की बैठक

चमोली जिले में अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त रहेंगी: होली के तुरंत बाद हो रहे बजट सत्र को देखते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टी पहले ही निरस्त कर दी गई थी. कोई भी अधिकारी बजट सत्र के दौरान छुट्टी पर नहीं रहेगा. खासकर चमोली जिले में इस आदेश को गंभीरता से लागू किया जा रहा है. वहीं इस बजट सत्र को लेकर कांग्रेश भी अपनी तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा की मानें तो प्रदेश में युवा महिला और मजदूर सभी सरकार के कामकाज से बेहद निराश हैं. इसी मुद्दे को लेकर सरकार का घेराव बजट सत्र के दौरान किया जाएगा. कांग्रेस ने भराड़ीसैंण बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा घेराव की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.