ETV Bharat / state

CM पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने जाएंगे हाईकोर्ट

चारधाम यात्रा को लेकर सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट जाएगी. ताकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम का दर्शन कर सकें.

cm-puskhar-singh-dhami-on-chardham-yatra
CM धामी का बड़ा बयान
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 10:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा वर्तमान में धामों में श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में ही जाने की अनुमति है. जिससे पर्याप्त यात्री धामों का दर्शन नहीं कर पाते हैं, जिसको देखते हुए सरकार नैनीताल हाईकोर्ट में यात्रियों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध करेगी.

सीएम ने कहा अभी जितने श्रद्धालु चारों धाम पहुंच रहे हैं, उसमें दोपहर 12 बजे तक ही मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. उसके बाद मंदिर में दर्शन के लिए सीमित संख्या होने के बावजूद श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे हैं. इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार कोर्ट में पक्ष रखेंगी.

चारधाम यात्रा पर सीएम का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: गंगा आरती में शामिल हुईं BJP महिला मोर्चा की पदाधिकारी, देश की सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद

18 सितंबर को उत्तराखंड की अनुमति के बाद चारधाम यात्रा की शुरुआत की गई है. चारधाम में रोजाना दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या भी निर्धारित है. इसके तहत बदरीनाथ में 1000, केदारनाथ में 800, गंगोत्री धाम में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 यात्री ही रोजाना दर्शन कर पा रहे हैं. वहीं, यात्रियों को स्मार्ट सिटी पोर्टल की वेबसाइट smartcitydehradun.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. वहीं, प्रदेश के लोगों को पंजीकरण की कोई जरूरत नहीं है.

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा वर्तमान में धामों में श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में ही जाने की अनुमति है. जिससे पर्याप्त यात्री धामों का दर्शन नहीं कर पाते हैं, जिसको देखते हुए सरकार नैनीताल हाईकोर्ट में यात्रियों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध करेगी.

सीएम ने कहा अभी जितने श्रद्धालु चारों धाम पहुंच रहे हैं, उसमें दोपहर 12 बजे तक ही मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. उसके बाद मंदिर में दर्शन के लिए सीमित संख्या होने के बावजूद श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे हैं. इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार कोर्ट में पक्ष रखेंगी.

चारधाम यात्रा पर सीएम का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: गंगा आरती में शामिल हुईं BJP महिला मोर्चा की पदाधिकारी, देश की सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद

18 सितंबर को उत्तराखंड की अनुमति के बाद चारधाम यात्रा की शुरुआत की गई है. चारधाम में रोजाना दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या भी निर्धारित है. इसके तहत बदरीनाथ में 1000, केदारनाथ में 800, गंगोत्री धाम में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 यात्री ही रोजाना दर्शन कर पा रहे हैं. वहीं, यात्रियों को स्मार्ट सिटी पोर्टल की वेबसाइट smartcitydehradun.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. वहीं, प्रदेश के लोगों को पंजीकरण की कोई जरूरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.