ETV Bharat / state

सर्दी में बेघरों के लिए व्यवस्थाएं होंगी दुरुस्त, चकाचक होंगे रैनबसेरे, सरकार ने जारी किये 1.35 करोड़ - arrangements to protect against cold

बेसहारा व बेघरों को सर्दी से बचाने के लिए राज्य सरकार कदम उठा रही है. आज सीएम के निर्देश के बाद 1.35 करोड़ रुपए जारी किये गये हैं. इस धनराशि का इस्तेमाल राज्य में शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के साथ ही निःशुल्क कम्बल वितरण, रैनबसेरों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में किया जायेगा.

Etv Bharat
सर्दी में बेघरों के लिए व्यवस्थाएं होंगी दुरुस्त
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 9:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते बेसहारा और बेघर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आईएसबीटी के समीप मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना था. साथ ही, वहीं पर सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों और सभी नगर आयुक्त को बेसहारा व बेघर लोगों को सर्दी से बचने के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. सीएम ने तहसील और विकासखण्ड स्तर पर भी इस व्यवस्था को बनाने के लिए कहा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को एक करोड़ 35 लख रुपए जारी किए हैं. साथ ही, इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया है. शासनादेश के अनुसार, इस धनराशि का इस्तेमाल राज्य में शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के साथ ही निःशुल्क कम्बल वितरण, रैनबसेरों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में किया जायेगा. हरिद्वार जिलाधिकारी की ओर से अलाव जलाने, निशुल्क कम्बल वितरण और रेनबसेरों में व्यवस्थाएं करने के लिए 15 लाख रुपए जारी करने की मांग की गई थी.

पढे़ं- सीएम धामी ने किया दून ISBT का औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

ऐसे में इस भीषण ठंड से लोगों को बचाने के लिए राज्य आपदा मोचक निधि मद के रिस्पांस और रिलीफ मद से एक करोड़ 35 लाख रुपए सभी जिलाधिकारियों के लिए जारी किए गए हैं. जिसके तहत पौड़ी जिले को 15 लाख और बाकी जिलों को 10-10 लाख रुपए जारी किए गए हैं. बता दें शीतलहर के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने भी निर्देश जारी किए थे. इसके बाद राज्य सरकार ने इस बाबत निर्देश जारी करते हुए बजट भी जारी कर दिया है.

देहरादून: उत्तराखंड में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते बेसहारा और बेघर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आईएसबीटी के समीप मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना था. साथ ही, वहीं पर सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों और सभी नगर आयुक्त को बेसहारा व बेघर लोगों को सर्दी से बचने के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. सीएम ने तहसील और विकासखण्ड स्तर पर भी इस व्यवस्था को बनाने के लिए कहा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को एक करोड़ 35 लख रुपए जारी किए हैं. साथ ही, इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया है. शासनादेश के अनुसार, इस धनराशि का इस्तेमाल राज्य में शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के साथ ही निःशुल्क कम्बल वितरण, रैनबसेरों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में किया जायेगा. हरिद्वार जिलाधिकारी की ओर से अलाव जलाने, निशुल्क कम्बल वितरण और रेनबसेरों में व्यवस्थाएं करने के लिए 15 लाख रुपए जारी करने की मांग की गई थी.

पढे़ं- सीएम धामी ने किया दून ISBT का औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

ऐसे में इस भीषण ठंड से लोगों को बचाने के लिए राज्य आपदा मोचक निधि मद के रिस्पांस और रिलीफ मद से एक करोड़ 35 लाख रुपए सभी जिलाधिकारियों के लिए जारी किए गए हैं. जिसके तहत पौड़ी जिले को 15 लाख और बाकी जिलों को 10-10 लाख रुपए जारी किए गए हैं. बता दें शीतलहर के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने भी निर्देश जारी किए थे. इसके बाद राज्य सरकार ने इस बाबत निर्देश जारी करते हुए बजट भी जारी कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.