ETV Bharat / state

PRD जवानों के जल्द आएंगे अच्छे दिन, हर साल मिलेगा 300 दिन का रोजगार - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

घर पर बेरोजगार बैठे प्रांतीय रक्षक दल PRD जवानों के भी अच्छे दिन आने वाले हैं. धामी सरकार PRD जवानों को 300 दिन का रोजगार देने की तैयारी कर रही है. युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य की तरफ से इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं.

Dhami government
युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 4:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार अब प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों को 300 दिन का रोजगार देने की तैयारी कर रही है. इस योजना के लिए युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद इसे कैबिनेट में रखा जाएगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को 300 दिन का रोजगार दिया जाएगा.

युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड में 9000 प्रांतीय रक्षक दल के जवान तैनात हैं. जिसमें से 5000 PRD जवान वर्तमान में विभिन्न विभागों या अन्य स्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके बाद भी चार हजार जवान ऐसे है, जो कुछ समय सेवाएं देने के बाद अब घरों में खाली बैठे हैं. वहीं, अन्य सभी तरह की भर्तियां भी बंद हैं.

PRD जवानों के जल्द आएंगे अच्छे दिन.
पढ़ें- CM धामी ने श्रावणी मेले का किया उद्घाटन, 'मानसखंड मंदिर माला मिशन से पौराणिक मंदिरों का होगा पुनरुद्धार'

युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार बेरोजगार बैठे PRD जवानों को रोजगार देने की तैयारी कर रही है. प्रदेश में पीआरडी जवानों को 300 दिन रोजगार देने की योजना बनाई जा रही है. चार हजार जवानों उनकी शैक्षित योग्यता के आधार विभागों में चतुर्थ श्रेणी, ड्राइवर सहित माली, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित उच्च शैक्षिक योग्यता के आधार पर समायोजित किया जाएगा.

बता दें की अब तक प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को यात्रा सीजन सहित अन्य बड़े बड़े कार्यक्रमों के दौरान ड्यूटी के साथ भुगतान किया जाता था, लेकिन उसके बाद यह PRD जवान अन्य दिनों में बेरोजगार ही रहते थे, तो अब प्रदेश सरकार की इस योजना के बाद PRD जवानों को वर्ष भर रोजगार मिल सकेगा.

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार अब प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों को 300 दिन का रोजगार देने की तैयारी कर रही है. इस योजना के लिए युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद इसे कैबिनेट में रखा जाएगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को 300 दिन का रोजगार दिया जाएगा.

युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड में 9000 प्रांतीय रक्षक दल के जवान तैनात हैं. जिसमें से 5000 PRD जवान वर्तमान में विभिन्न विभागों या अन्य स्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके बाद भी चार हजार जवान ऐसे है, जो कुछ समय सेवाएं देने के बाद अब घरों में खाली बैठे हैं. वहीं, अन्य सभी तरह की भर्तियां भी बंद हैं.

PRD जवानों के जल्द आएंगे अच्छे दिन.
पढ़ें- CM धामी ने श्रावणी मेले का किया उद्घाटन, 'मानसखंड मंदिर माला मिशन से पौराणिक मंदिरों का होगा पुनरुद्धार'

युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार बेरोजगार बैठे PRD जवानों को रोजगार देने की तैयारी कर रही है. प्रदेश में पीआरडी जवानों को 300 दिन रोजगार देने की योजना बनाई जा रही है. चार हजार जवानों उनकी शैक्षित योग्यता के आधार विभागों में चतुर्थ श्रेणी, ड्राइवर सहित माली, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित उच्च शैक्षिक योग्यता के आधार पर समायोजित किया जाएगा.

बता दें की अब तक प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को यात्रा सीजन सहित अन्य बड़े बड़े कार्यक्रमों के दौरान ड्यूटी के साथ भुगतान किया जाता था, लेकिन उसके बाद यह PRD जवान अन्य दिनों में बेरोजगार ही रहते थे, तो अब प्रदेश सरकार की इस योजना के बाद PRD जवानों को वर्ष भर रोजगार मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.