ETV Bharat / state

नर्सिंग क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं का इंतजार होगा खत्म, सीनियर कर्मचारियों को मिलेगा फायदा - jobs to the youth in the nursing sector

प्रदेश के नर्सिंग क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि आगामी 2 महीनों के भीतर सभी खाली पदों को भर दिया जाएगा.

नर्सिंग क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं का इंतजार होगा खत्म
नर्सिंग क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं का इंतजार होगा खत्म
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 5:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में चिकित्सकों से लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों तक की कमी को दूर किया जा रहा है. इस कड़ी में नर्सिंग क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. दरअसल सरकारी अस्पतालों समेत चिकित्सा शिक्षा में खाली पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रयास तेज कर दिए गए हैं. माना जा रहा है कि आगामी 2 महीनों के भीतर सभी खाली पदों को भर दिया जाएगा. इस दिशा में करीब दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.

बता दें कि चिकित्सकों के बाद अब नर्सिंग क्षेत्र में कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जा रहा है. खुद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की तरफ से इसके लिए अगले 2 महीने में अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में करीब 3500 पद स्टाफ नर्स और एएनएम के खाली हैं. इनमें 2800 पद अकेले स्टाफ नर्स के हैं. हालांकि पहले ही चिकित्सा चयन बोर्ड की तरफ से इसमें 1400 पदों के लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया गया.

पढ़ें: वन विभाग में फिर होगा बड़ा एक्शन, 2 IFS अफसरों पर कार्रवाई के सुबोध उनियाल ने दिए संकेत

बाकी 1400 पदों पर सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्स की भर्ती अब वरिष्ठता के आधार पर की जानी है. गौरतलब है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में इसके मद्देनजर निर्णय लिया गया था और अब स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इसके लिए जल्द से जल्द क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में 800 से ज्यादा एएनएम के पद हैं, जिन पर भर्ती की जानी है. खबर है कि इन पदों को भी वरिष्ठता के आधार पर ही भरने की तैयारी है और आगामी 2 महीने में इन पदों को भर दिया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में चिकित्सकों से लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों तक की कमी को दूर किया जा रहा है. इस कड़ी में नर्सिंग क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. दरअसल सरकारी अस्पतालों समेत चिकित्सा शिक्षा में खाली पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रयास तेज कर दिए गए हैं. माना जा रहा है कि आगामी 2 महीनों के भीतर सभी खाली पदों को भर दिया जाएगा. इस दिशा में करीब दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.

बता दें कि चिकित्सकों के बाद अब नर्सिंग क्षेत्र में कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जा रहा है. खुद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की तरफ से इसके लिए अगले 2 महीने में अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में करीब 3500 पद स्टाफ नर्स और एएनएम के खाली हैं. इनमें 2800 पद अकेले स्टाफ नर्स के हैं. हालांकि पहले ही चिकित्सा चयन बोर्ड की तरफ से इसमें 1400 पदों के लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया गया.

पढ़ें: वन विभाग में फिर होगा बड़ा एक्शन, 2 IFS अफसरों पर कार्रवाई के सुबोध उनियाल ने दिए संकेत

बाकी 1400 पदों पर सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्स की भर्ती अब वरिष्ठता के आधार पर की जानी है. गौरतलब है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में इसके मद्देनजर निर्णय लिया गया था और अब स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इसके लिए जल्द से जल्द क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में 800 से ज्यादा एएनएम के पद हैं, जिन पर भर्ती की जानी है. खबर है कि इन पदों को भी वरिष्ठता के आधार पर ही भरने की तैयारी है और आगामी 2 महीने में इन पदों को भर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.