देहरादूनः सचिवालय में धामी मंत्रिमंडल की तकरीबन आखिरी बैठक सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई. लेकिन बैठक खत्म होने से पहले ही बीच बैठक में मंत्री हरक सिंह रावत नाराज होकर चले गए. सचिवालय से बाहर आते ही हरक सिंह रावत ने कहा कि मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद हरक सिंह चले गए. वहीं, जानकारी के मुताबिक, विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः ओमिक्रॉन ने बढ़ाई टेंशन, क्रिसमस और नये साल को लेकर प्रशासन अलर्ट, रुट प्लान जारी
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी ही सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कराने के लिए पिछले काफी समय से आनाकानी कर रही है. ऐसे में वे अब काम नहीं कर सकते हैं. इसी के तहत हरक सिंह रावत ने कैबिनेट बैठक में इस्तीफा दे दिया है.