देहरादून: हरिद्वार, देहरादून और रुड़की रेलवे स्टेशन समेत कई अन्य रेलवे स्टेशनों और हरिद्वार के मुख्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को डीजीपी अशोक कुमार ने मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया है. डीजीपी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये मामला हर बार की तरह अफवाह फैलाकर सनसनी फैलाने वाला है.
20 साल से आ रहा धमकी भरा पत्र: डीजीपी ने कहा कि, अभी तक की जांच में धमकी भरा पत्र भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा है, क्योंकि इस तरह का पत्र इसी भाषा में पहले भी सालों से आता रहा है. डीजीपी के अनुसार, धमकी देने वाला खुरापाती दिमाग पिछले 20 साल से हरिद्वार-रुड़की रेलवे स्टेशन सहित धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने को लेकर पत्र भेजता रहा है. अभी तक की जांच पड़ताल में ये बात भी साफ हो गई है कि पुराने धमकी भरे पत्र के अनुसार ही इस पत्र की भी लिखावट पूर्व की जैसी है. इससे लग रहा है कि ये एक व्यक्ति ही का काम है, जो पहले भी इस तरह की सनसनी फैलाने वाली हरकत करता रहा है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार हरकी पैड़ी समेत कई धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, पत्र में CM का भी जिक्र
हालांकि, इसके बावजूद किसी भी विषय को कानून के लिहाज से हल्का न लेते हुए राज्य के महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे. इसके साथ ही इस तरह की हिमाकत वाले अज्ञात को ट्रैक कर तलाश तेज कर दी गई है. लोकल इंटेलिजेंस व सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए धमकी भरा पत्र लिखने वाले अज्ञात की तलाश तेज कर दी गई है.
धार्मिक स्थलों से लेकर राज्य की सुरक्षा सर्वोपरि: डीजीपी अशोक कुमार ने इस बात को साफ किया कि राज्य की सुरक्षा हर हाल में सर्वोपरि है. चारधाम यात्रा सहित सभी धार्मिक स्थलों और महत्वपूर्ण संस्थानों और स्थानों की सुरक्षा के लिए पुलिस तंत्र की चाक-चौबंद व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहेगी. इसके अतिरिक्त किसी भी तरह की सुरक्षा को लेकर जो बातें सामने आती हैं, उसको हर बार की तरह गंभीरता से लेते हुए जमीन से लेकर आसमान तक उत्तराखंड पुलिस की निगरानी बेहतर बनाने के निर्देश दिये गए हैं.
ये भी पढ़ेंः BSF ने पंजाब सीमा पर हेरोइन लदा ड्रोन मार गिराया
गौर हो कि, रेलवे स्टेशन रुड़की के अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें रुड़की रेलवे स्टेशन के साथ ही 6 अन्य स्टेशन और बड़े धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में मुख्यमंत्री का नाम भी लिया गया है. खुद को जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकी गैंग का एरिया कमांडर बताने वाले ने 21 मई को रुड़की रेलवे स्टेशन समेत लक्सर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, काठगोदाम, मुरादाबाद व बरेली रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देने की धमकी दी है. इसके साथ ही हरिद्वार के धार्मिक स्थल मनसा देवी, हरकी पैड़ी, चंडी देवी, कनखल दक्ष मंदिर और पिरान कलियर को भी निशाना बनाने की धमकी दी गई है.