ETV Bharat / state

कांवड़ मेले की तैयारियों का डीजीपी ने लिया जायजा, हरिद्वार में की गंगा पूजा

डीजीपी अशोक कुमार ने आज हर की पैड़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना की. साथ ही डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 10:44 PM IST

DGP Ashok Kumar
कांवड़ मेले की तैयारियों का डीजीपी ने लिया जायजा
कांवड़ मेले की तैयारियों का डीजीपी ने लिया जायजा

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी कांवड़ मेले को लेकर हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने की कामना की. पूजा अर्चना के बाद अशोक कुमार हरिद्वार के सीसीआर भवन पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कांवड़ मेले की तैयारियों से लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया 4 जुलाई से प्रारंभ होने वाले कांवड़ मेले को लेकर आज मां गंगा से प्रार्थना की गई है. अशोक कुमार ने बताया सभी अधिकारियों से यातायात प्लान व कांवड़ मेले में आने वाली भीड़ को हाथ जोड़कर कंट्रोल करने की अपील की गई है. इसके लिए सभी अधिकारियों को ब्रीफ किया गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा 2023 कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो, हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, ऐसी कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिस के अधिकारियों को संयम के साथ ड्यूटी करने की बात कही है.

पढे़ं- कांवड़ मेला 2023: ADG मुरुगेशन ने हरिद्वार और ऋषिकेश में पुलिस बल को किया ब्रीफ, 33 जोन बांटा मेला क्षेत्र

बता दें इस बार कांवड़ मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में बांटा गया है. सुपर जोन की जिम्मेदारी एएसपी स्तर के अधिकारियों को दी गई है. जोन की जिम्मेदारी सीओ/इंस्पेक्टर व सेक्टर की जिम्मेदारी एसएचओ/एसओ/एसएसआई स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है. साथ ही मेला क्षेत्र में बीडीएस/डॉग स्क्वायड की 5 टीम नियुक्त की गई है. आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु नियुक्त एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की दो टीमें भी राउंड दी क्लॉक मेला क्षेत्र में एक्टिव रहकर हर संदिग्ध व्यक्ति अथवा परिस्थिति से निपटने को आठों पहर तैयार रहेंगी.

कांवड़ मेले की तैयारियों का डीजीपी ने लिया जायजा

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी कांवड़ मेले को लेकर हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने की कामना की. पूजा अर्चना के बाद अशोक कुमार हरिद्वार के सीसीआर भवन पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कांवड़ मेले की तैयारियों से लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया 4 जुलाई से प्रारंभ होने वाले कांवड़ मेले को लेकर आज मां गंगा से प्रार्थना की गई है. अशोक कुमार ने बताया सभी अधिकारियों से यातायात प्लान व कांवड़ मेले में आने वाली भीड़ को हाथ जोड़कर कंट्रोल करने की अपील की गई है. इसके लिए सभी अधिकारियों को ब्रीफ किया गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा 2023 कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो, हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, ऐसी कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिस के अधिकारियों को संयम के साथ ड्यूटी करने की बात कही है.

पढे़ं- कांवड़ मेला 2023: ADG मुरुगेशन ने हरिद्वार और ऋषिकेश में पुलिस बल को किया ब्रीफ, 33 जोन बांटा मेला क्षेत्र

बता दें इस बार कांवड़ मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में बांटा गया है. सुपर जोन की जिम्मेदारी एएसपी स्तर के अधिकारियों को दी गई है. जोन की जिम्मेदारी सीओ/इंस्पेक्टर व सेक्टर की जिम्मेदारी एसएचओ/एसओ/एसएसआई स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है. साथ ही मेला क्षेत्र में बीडीएस/डॉग स्क्वायड की 5 टीम नियुक्त की गई है. आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु नियुक्त एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की दो टीमें भी राउंड दी क्लॉक मेला क्षेत्र में एक्टिव रहकर हर संदिग्ध व्यक्ति अथवा परिस्थिति से निपटने को आठों पहर तैयार रहेंगी.

Last Updated : Jul 2, 2023, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.