देहरादून: युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट न लिखने पर डीजीपी अशोक कुमार ने चौकी प्रभारी नवीन भंडारी के खिलाफ एक्शन लिया है. डीजीपी के आदेश पर एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब निवासी इकरार ने ई-मेल करके डीजीपी अशोक कुमार को सूचित किया कि उसका 18 साल का बेटा शब्बर 14 दिसंबर से आईएसबीटी देहरादून से लापता है. इकरार ने बताया कि वह हरिद्वार से बस द्वारा आईएसबीटी देहरादून पहुंचा था और उसे आखरी बार सीसीटीवी में आईएसबीटी परिसर में घूमता हुआ भी देखा गया. घटना के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी आईएसबीटी ने मामला हरिद्वार का बोलकर पिछले 5 दिनों से उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की.
पढ़ेंः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कराई पहली ऑनलाइन परीक्षा
डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून को घटना की तहरीर न लेने व रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के आरोपों की जांच कराने और चौकी प्रभारी आईएसबीटी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के लिए निर्देशित किया है.