देहरादून: राजधानी देहरादून में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद लगातार उनके सामाजिक बहिष्कार की खबरें सामने आ रही हैं. ईटीवी भारत ने देहरादून के ऐसे परिवारों को दिखाया था, जिसमें कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के परिवारों को रोजमर्रा की वस्तुओं से वंचित रखा जा रहा है. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने कोरोना पीड़ित परिवारों का सामाजिक बहिष्कार होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पुलिस ने विश्वास दिलाया कि अगर कोई व्यक्ति ठीक होकर घर आता है और उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई होगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू, यात्रा पर जाने से पहले जानिए नियम
पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अशोक कुमार का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना के जानलेवा संक्रमण से कोई भी पीड़ित हो सकता है. ऐसे में पीड़ित लोगों के साथ किसी तरह का सामाजिक अन्याय होना मानवीय दृष्टिकोण से बेहद ही गलत है. उन्होंने कहा कि अगर अब ऐसी कोई शिकायत आती है तो आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीजी अशोक कुमार ने लोगों से अपील की कि कोरोना पीड़ित के प्रति इंसानियत की भावना दिखाकर मानवीय आधार पर उसकी मदद करनी है न कि उसका बहिष्कार करना है. आस-पड़ोस, रिश्तेदारी और स्थानीय लोगों सहित राज्यवासी इस बात का विशेष ख्याल रखें कि संक्रमण से फैलने वाली ये बीमारी कहीं से भी आकर किसी को भी अपना शिकार बना सकती है. ऐसे में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए संक्रमित लोगों की सहायता करें.