ETV Bharat / state

मसूरीः अस्पताल स्टाफ अभद्रता मामले में CMS पर गिरी गाज, तीन सदस्यीय जांच टीम ने कार्रवाई शुरू की

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस द्वारा अभद्रता के मामले में डीजी हेल्थ ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

mussoorie
डीजी हेल्थ ने दिए जांच के निर्देश.
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 3:18 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 8:23 AM IST

मसूरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ. आरसीएस पवार द्वारा जनप्रतिनिधियों और अस्पताल स्टाफ के साथ अभद्रता मामले में डीजी हेल्थ ने सख्त रुख अपना लिया है. डीजी हेल्थ ने तीन सदस्य टीम को तत्काल प्रभाव से मसूरी भेजकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. इस टीम में डायरेक्टर स्वास्थ्य डॉ. एसपी गुप्ता, एडिशनल डायरेक्टर डॉ. अर्जुन और सीएमओ देहरादून डॉ. मीनाक्षी जोशी शामिल हैं. सत्यता के आधार पर डॉ. पवार को देहरादून सीएमओ ऑफिस अटैच कर दिया गया है.

डीजी हेल्थ ने दिए जांच के निर्देश.

जांच टीम ने शिकायतकर्ताओं के साथ अस्पताल में नियुक्त सभी स्टाफ से बयान दर्ज किए. वहीं, सीएमएस के खिलाफ की गई शिकायत की सत्यता के आधार पर तत्काल प्रभाव से सीएमएस डॉक्टर आरसीएस पवार को मसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर देहरादून सीएमओ ऑफिस अटैच कर दिया है.

ये भी पढ़ें: बजट सत्रः कर्मचारियों ने रोकी विधायक चौधरी की गाड़ी, जमकर हुई कहासुनी

डायरेक्टर स्वास्थ्य डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि विभाग को लगातार डॉक्टर पवार द्वारा मरीजों और स्टाफ के साथ की जा रही अभद्रता की शिकायतें मिल रही थीं. इसको लेकर मसूरी अस्पताल में नियुक्त डॉक्टर और स्टाफ प्रतिनिधिमंडल ने डीजी हेल्थ से मिलकर सीएमएस पवार के खिलाफ लिखित शिकायत दी. बुधवार को डॉक्टर पवार ने मसूरी के कुछ जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के साथ भी अभद्रता करने को लेकर तीन सदस्य टीम मसूरी आई. बयानों की सत्यता को देखते हुए डॉक्टर पवार पर कार्रवाई की गई है और उनको तत्काल प्रभाव से मसूरी से हटा दिया गया है.

मसूरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ. आरसीएस पवार द्वारा जनप्रतिनिधियों और अस्पताल स्टाफ के साथ अभद्रता मामले में डीजी हेल्थ ने सख्त रुख अपना लिया है. डीजी हेल्थ ने तीन सदस्य टीम को तत्काल प्रभाव से मसूरी भेजकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. इस टीम में डायरेक्टर स्वास्थ्य डॉ. एसपी गुप्ता, एडिशनल डायरेक्टर डॉ. अर्जुन और सीएमओ देहरादून डॉ. मीनाक्षी जोशी शामिल हैं. सत्यता के आधार पर डॉ. पवार को देहरादून सीएमओ ऑफिस अटैच कर दिया गया है.

डीजी हेल्थ ने दिए जांच के निर्देश.

जांच टीम ने शिकायतकर्ताओं के साथ अस्पताल में नियुक्त सभी स्टाफ से बयान दर्ज किए. वहीं, सीएमएस के खिलाफ की गई शिकायत की सत्यता के आधार पर तत्काल प्रभाव से सीएमएस डॉक्टर आरसीएस पवार को मसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर देहरादून सीएमओ ऑफिस अटैच कर दिया है.

ये भी पढ़ें: बजट सत्रः कर्मचारियों ने रोकी विधायक चौधरी की गाड़ी, जमकर हुई कहासुनी

डायरेक्टर स्वास्थ्य डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि विभाग को लगातार डॉक्टर पवार द्वारा मरीजों और स्टाफ के साथ की जा रही अभद्रता की शिकायतें मिल रही थीं. इसको लेकर मसूरी अस्पताल में नियुक्त डॉक्टर और स्टाफ प्रतिनिधिमंडल ने डीजी हेल्थ से मिलकर सीएमएस पवार के खिलाफ लिखित शिकायत दी. बुधवार को डॉक्टर पवार ने मसूरी के कुछ जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के साथ भी अभद्रता करने को लेकर तीन सदस्य टीम मसूरी आई. बयानों की सत्यता को देखते हुए डॉक्टर पवार पर कार्रवाई की गई है और उनको तत्काल प्रभाव से मसूरी से हटा दिया गया है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.