देहरादून: ईटीवी भारत के चारों धामों के मंदिर की ऑनलाइन दर्शन कराने की खबर पर मुहर लग गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की पहली बैठक हुई. बैठक में सीएम रावत ने चारधाम समेत तमाम धार्मिक स्थलों के परिसरों के ऑनलाइन दर्शन और पूजा-अर्चना की ऑडियो क्लिप सुविधा श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिये.
बैठक में सीएम रावत ने कहा कि विश्वभर में उत्तराखंड आध्यात्म का केंद्र है. उत्तराखंड के मंदिरों की प्राचीन शैली इसकी विशिष्टता है. ऐसे में जो लोग मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन करना चाहते हैं. उन्हें मंदिर परिसर के ऑनलाइन दर्शन कराये जायेंगे और ऑडियो क्लिप के जरिए पूजा-अर्चना की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. पूजा-पाठ में धार्मिक मान्यताओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा. सीएम रावत ने कहा कि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में सबके हक-हकूकों का ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों में कोरोना का घुलता 'खौफ', प्रवासियों ने बिगाड़ा कोरोनामुक्त शांत वादियों का 'अंकगणित'
देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का अलग LOGO
बैठक में फैसला लिया गया कि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का अलग लोगो बनाया जाएगा. मंदिरों की संपत्ति, निधि, बहुमूल्य वस्तुओं को बोर्ड के प्रबंधन में अंतरित करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अधिकृत किया गया है. इसके लिए जरूरी कार्यवाही संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा किया जाएगा.
बोर्ड का होगा अलग बैंक अकाउंट
बैठक में सीएम रावत ने कहा कि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का अलग बैंक अकाउंट होगा. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपए की धनराशि की स्वीकृति की गई है. बदरी-केदार मंदिर समिति की अवशेष धनराशि भी उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में ट्रांसफर की जाएगी.
बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्मिकों का समायोजन उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में किया जाएगा. बोर्ड के लिए अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति होगी और वित्त नियंत्रक का एक पद सृजित किया जाएगा. उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में विभिन्न न्यायिक मामलों के लिए ट्रिब्यूनल का गठन होगा. एनआईसी द्वारा बदरी-केदार मंदिर समिति के लिए बनाई गई वेबसाइट का अधिग्रहण कर अपग्रेडेशन किया जाएगा.
इस अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बदरी-केदार मंदिर समिति की तरफ से 5 लाख रुपए का चेक सीएम रावत को सौंपा. साथ ही चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष सतपाल महाराज ने मानव उत्थान सेवा समिति के माध्यम से भी बोर्ड को 5 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की.